कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

पंडरिया पुलिस की अवैध शराब बिक्री करने वालो पर रेड कार्यवाही लगातार जारी,अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री करने वाले चढे पुलिस के हत्थे

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

विवरण- पुलिस अधीक्षक कवर्धा डॉ अभिषेक पल्लव (भापुसे) के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को अवैध शराब पर प्रभावी रूप से कार्यवाही करने एवं अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार (भापुसे), अति.पुलिस अधी.  पुष्पेन्द्र सिंह बघेल (रापुसे) एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया  पंकज कुमार पटेल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना पंडरिया द्वारा क्षेत्र में लगातार सूचना एकत्र की जा रही थी,इसी तारतम्य में थाना पंडरिया पुलिस को दिनांक 08-05-2024 के जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बिझौरी में कन्हैया मरावी एंव ग्राम भरेवापारा में मनीराम जोशी अवैध रूप से हाथ भट्टी से बने कच्ची महुआ शराब को अपने कब्जे में रख कर बिक्री कर रहा हैं। सूचना को वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया, जिस पर थाना प्रभारी पण्डरिया को त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया, जो थाना स्तर पर अलग-अलग टीम रेड कार्यवाही हेतु रवाना हुई जो मुखबीर सूचना आधार पर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। 

1. आरोपी कन्हैया मरावी पिता रमऊ मरावी उम्र 28 साल साकिन बिझौरी थाना पंडरिया जिला कबीरधाम को पकडा गया, आरोपी के कब्जे से 10 बल्क लीटर हाथ भट्टी से बने कच्ची महुआ शराब कीमती रकम 1000/-रूपये बरामद हुआ, आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही थाना पंडरिया से की जा रही है।

2. आरोपी मनीराम जोशी पिता स्व. भुलऊ राम उम्र 63 साल निवासी भरेवापारा थाना पंडरिया जिला कबीरधाम छ.ग.*को पकडा गया, आरोपी के कब्जे से *08 बल्क लीटर हाथ भट्टी से बने कच्ची महुआ शराब* एवं शराब बिक्री की रकम 200/-रूपये कुल जुमला 1000/-रूपये बरामद हुआ, आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही थाना पंडरिया से की जा रही है।

3. इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में आरोपी ज्ञान निषाद पिता रामकुमार निषाद उम्र 47 साल निवासी देवपुरा थाना पंडरिया जिला कबीरधाम छ.ग. को पकडा गया, आरोपी के कब्जे से 13 पौवा देशी प्लेन मदिरा के साथ कीमती 1170/-रूपये एवं बिक्री रकम 200/-रूपये जुमला कीमती 1370 रूपये बरामद हुआ, आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। 

4. दो अन्य प्रकरणो में सार्वजनिक स्थलो पर शराब का सेवन करते पाये जाने वाले

 1- रमऊ मरावी पिता बोर्रा मरावी उम्र 65 साल साकिन बिझौरी थाना पंडरियसा जिला कबीरधाम*

 2- विनोद साहू पिता सीताराम साहू उम्र 32 साल निवासी नगौई थाना तखतपुर जिला बिलासपुर के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।                                     

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक पंचराम वर्मा , प्रधान आरक्षक राजकुमार कुशवाहा, राजेश्वर कोसरिया, आरक्षक-द्वारिका चंद्रवंशी, प्रभाकर बन्छोर,शैलन्द्र राजपुत, राजू चंद्रवंशी, ईश्वर चंद्रवंशी, मआर.रतनी मरावी का विशेष योगदान रहा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!