कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

पत्नी को लेजाने से विरोध करने वाली महिला को उतारा मौत के घाट..आरोपी द्वारा विरोध करने वाली बैगीन बाई की हत्या करने के मौके की फिराक में था.. मौका पाकर डुमर नाला में बर्तन साफ कर रही बैगीन बाई को पत्थर से मारकर दिया घटना को अंजाम,  कुकदुर पुलिस द्वारा संयुक्त टीम तैयार कर घटना के बाद फरार आरोपी को चंद घंटे में जंगल से किया गिरफ्तार

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

दिनांक 07.05.2024 को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम छीरपानी कांदवानी के हुमर नाला में गांव की बैगीन बाई पति छत्तू सिंह बैगा उम्र 60 साल का शव मृत अवस्था में पड़ा है जिसके सिर में गंभीर चोट के निशान है तथा खून निकला हुआ है कि सूचना रिपोर्ट दर्ज कर सूचना तस्दीक एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कबीरधाम डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुसे) के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सिंह, तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंकज पटेल के मार्गदर्शन में सूचना तस्दीक एवं तस्दीक उपरांत आवश्यकत कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ जिस पर थाना कुकदुर/पण्डरिया पुलिस द्वारा संयुक्त टीम तैयार किया जाकर तत्काल मौका ग्राम धीरपानी कांदावानी पहुंचकर सूचना तस्दीक पर डुमर नाला झिरिया में बैगीन बाई पति छत्तू सिंह बैगा का शव मिला जिसके दाहिने माये के पास सिर में गंभीर चोट का निशान खून बहा हुआ था कि सूचनाकर्ता बैसाखू राम बैगा पिता छत्तू सिंह बैगा निवासी छीरपानी कांदावानी की रिपोर्ट पर देहाती मर्ग कायम किया जाकर विधिवत् सम्पूर्ण कार्यवाही किया गया तथा मृतिका के शव का पीएम कराया गया। सम्पूर्ण जांच पर आरोपी ननकू राम बैगा पिता फागूराम बैगा निवासी ग्राम छौरपानी कांदावानी द्वारा पत्नी को साथ लेजाने से विरोध करने की बात को लेकर मौका पाकर दिनांक 07.05.2027 के शाम 04.00 बजे बैगीन बाई डुमर नाला में बर्तन साफ कर रही थी तभी आरोनी ननकू द्वारा उसके सिर को पत्थर से मारकर हत्या करना अपराध बारा सदर का घटित करना पाये जाने से आरोपी का पता तलाश किया जाकर गिरफ्‌तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. संतोष मिश्रा थाना प्रभारी पण्डरिया, सउनि. प्रहलाद चन्द्रवंशी, दीपक शर्मा, शिवेन्द्र मोहन उपाध्याय, आरक्षक प्रवीण दास मानिकपुरी, संदीप पाण्डेय, दूजराम सिन्द्राम, देवेन्द्र बंजारे, द्वारिका चन्द्रवंशी थाना पण्डरिया एवं स.आर. शिवचरण यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!