बोड़ला में विशेष पिछड़ी बैगा जनजातियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शुरू हुआ दो दिवसीय शिविर, राज्य स्तर सहित जिले के चिकित्सक दे रहे अपनी सेवाएं
अब तक 500 विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के महिला पुरुष और बच्चों ने कराया स्वास्थ्य जांच
Editor in chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। आदिम जाति विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विकासखण्ड मुख्यालय बोड़ला में सोमवार को दो दिवसीय स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के पहले दिन आज बोड़ला और सहसपुर लोहारा विकासखण्ड में निवासरत बैगा जनजातियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। वही दूसरे दिन मंगलवार को पंडरिया विकासखण्ड में निवासरत बैगा जनजातियों का उपचार किया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण में बैगा जनजातियों को उनके गांव से स्वास्थ्य शिविर स्थल तक लाने- ले जाने की निःशुल्क व्यवस्था की की गई है।
आज बोड़ला और लोहारा के मरीजों का बेहतर स्वास्थ्य उपचार किया जा रहा है। विशेष स्वास्थ शिविर में राज्य और जिले के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क ईलाज और दवाई का वितरण किया जा रहा है। अब तक के 500 से अधिक बैगा जनजातियों महिला- पुरूष और बच्चों का पंजीयन करा कर ईलाज करवा लिया है।
राज्य स्तरीय अधिकारी आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के आयुक्त श्रीमती शम्मी आबिदी, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के उपायुक्त श्री संजय गौड़, श्री प्रज्ञान सेठ और कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन कर मॉनिटरिंग कर रहे है। अधिकारी मरीजों से चर्चा कर उनका फीडबैक भी ले रहे है।
शिविर में नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, न्यूरो सर्जरी, फिजियोथैरेपिस्ट, आहार विशेषज्ञ, बाल मनोचिकित्सा सलाहकार, चिकित्सा अधिकारी और जूनियर डॉक्टर द्वारा बेहतर ईलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही कल 20 दिसंबर को पंडरिया विकासखण्ड के मरीजों का उपचार शिविर में किया जाएगा।
अब तक कुल 1026 लोगो पंजीयन एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। जिसमे महिला 715, पुरुष 311 सहित बच्चे शामिल है।