कलेक्टर व जिला सीईओ राजनांदगांव ,कु.वाशिका साहू को बधाई देने पहुंचे ग्राम हालेकोसा
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
छुरिया ;- राजनांदगांव जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल जिला सीईओ सुरुचि सिह आज जोधी साहू ग्राम हालेकोसा पहुंच कर उनकी पोती जो उनके पुत्र तोरण साहू की पुत्री है जो आत्मानंद स्कूल मे दसवीं क्लास मे छत्तीसगढ़ मे छठवां व राजनांदगांव जिला मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है कु. वंशिका साहू को उनके निवास पहुंच कर बधाई दिया
जोधी साहू के सघर्ष व संस्कार का परिणाम कु.वंशिका साहू ने क्षेत्र को किया गौरवांवित
जब देश मे कुछ युवा पीढ़ी शिक्षा छोड़ नशे व गंदी आदेत व कुछ राजनीति दल के उपयोग होकर अब भविष्य बर्बाद करने मे लगे है जो एक माँ बाप के लिए बहोत चिंन्ता का विषय होता है जीस घर मे बेटिया है वे अब ऐसे हालात देखकर स्वंम अपना भविष्य बनाने के प्रति गभ्भीर होते जा रहे है छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला मे ग्राम हालेकोसा निवासी जोधी साहू जिन्होंने नेअपने जीवन की सुरुवात बहोत छोटे से व्यवसाय से की थी अपने सघर्ष से आज वे समुचा साहू परिवार को व्यापार मे एक अलग पहचान दिया है और साहू समाज केअध्यक्ष पद मे रहते हुए सभी समुदाय को एक नजर से देखकर सबके सुखदूख मे बड़चड़कर हिस्सा लिया जोधी साहू जिन्होंने ने जो एक सफल व्यवसायी तो बने अपने परिवार को एक अच्छा संस्कार दिया जो आज उनके पुत्र तोरण साहू की पुत्री राजनांदगांव जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल छुरिया में अध्ययनरत कु. वंशिका साहू ,सुपुत्री( जोधी लाल साहू,पूर्व अध्यक्ष तहसील साहू संघ छुरिया की पोती है),(तुला राम साहू), (चाचा दिनेश साहू )ने दसवीं कक्षा में पूरे छत्तीसगढ़ में छठवां व राजनांदगांव में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला ही नहीं सारे छत्तीसगढ़ में ग्राम हालेकोसा का नाम गौवरवन्तित किया है क्षेत्र के प्रबुद्धजनों के अलावा रिस्तेदारो ने साहू परिवार को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं और उनके लिए दुआ किया।
बिटिया रानी नित नए आयाम छूते हुए आगे बढ़े ऐसी मनोकामना है।
छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट..