छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ कबीरधाम द्वारा ग्रीष्मकालीन नि: शुल्क चित्रकला,संगीत एवं मुर्तिकला शिविर 2024 का शुभारंभ..
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
11मई 2024 कवर्धा छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ कबीरधाम के द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन नि शुल्क चित्रकला, संगीत एवं मुर्तिकला शिविर 2024 का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर, मां सरस्वती का सामुहिक वंदना किया गया।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ कबीरधाम के संयोजक रामशरण चंद्रवंशी प्रशिक्षकों का पुष्पमाला एवं तिलक लगाकर स्वागत किया ग्रीष्मकालीन नि शुल्क चित्रकला संगीत एवं मुर्तिकला शिविर 2024 का आयोजन 11मई2024 से 16 जून2024 के संबंध में बताया कि इस शिविर में चित्रकला में पेंसिल स्केचिंग,वाटरकलर, आईल पेंटिंग, फेब्रिक कलर के साथ हस्ताकला , संगीत गायन वादन सीखने के साथ मुर्तिक बनाने को सीखने को मिलेगा समयानुसार विभिन्न कार्यक्रम को आयोजित करना एवं चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन इस शिविर के माध्यम से किया जाएगा।
प्रशिक्षक चित्रकला जी पी शर्मा, संगीत गायन वादन रामाश्रय शर्मा, मुर्तिकला दीपेश कुंभकार, हस्ताकला श्रीमति सती मरकाम के द्वारा दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ कबीरधाम के रामशरण चंद्रवंशी, संजय धुर्वे, नरेंद्र राजपूत, बलवंत ठाकुर, उमेश ठाकुर आदि के साथ शिविर के छात्र-छात्राएं, शिक्षार्थी के पालक मनोज निषाद, गोवर्धन ठाकुर, जागेश्वर श्रीवास्तव,मो ईशाक खान, मुकेश ठाकुर, देवेन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे।