ब्रेकिंग न्यूज़.. ग्राम कोयलारी में डायरिया लोहारा विकास खण्ड के ग्राम कोयलारी 4 दिन से डायरिया के चपेट में – नियंत्रण मे है :-बीएमओ लोहारा डॉ खरसन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल राज और लोहारा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ खरसन और उनकी टीम ने संभाला मोर्चा
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
सहसपुर लोहारा -: विकास खण्ड सहसपुर लोहारा के आश्रित ग्राम कोयलारी में दिनांक 6/5/2024 को खंण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ खरसन को दुरभाष से सुचना प्राप्त हुआ ग्राम कोयलारी निवासी बिसाहिन बाई पति अमिलाल साहु उम्र 55 वर्ष की डायरिया से हालात खराब है खबर से डां. खरसन तुरंत हरकत में आकर अपने स्वास्थ्य अमले के साथ मौका ग्राम कोयलारी में पहुंचा और अपने टीम के साथ परिक्षण किया तो पता चला बिसाहिन बाई लकवा ग्रस्त पहले से थी और बिमार ग्रस्त रहती थी दस्त हुआ तो कमजोर हालात में पास के फुसकुराम अस्पताल में भर्ती कराने लें जा ही रहे थे रास्ते में दम तोड दी पता चलने पर गांव पहुंच कर घरों घर सर्वे किया जो दस्त से पीड़ित थें उन्हें दवाई दी गई ओ आर एस दिया गया और गली मुहल्लों को क्लोरीनेशन किया गया और उपस्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारियों को डियुटी लगाई घर घर जाकर प्रत्येक की परिक्षण के लिए और डायरिया से पीड़ित पता लगने पर स्कूल को अस्पताल बनाया गया है जहा भर्ती लेकर इलाज चालू कर दिया है गया है रोज परिक्षण किया जा रहा है सभी मरीजों का इलाज जारी है स्थिती पुरी तरह नियंत्रण में है सहसपुर लोहारा खंण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय खरसन ने जानकारी देते हुए बताया है!
वही मीडिया की टीम ने कबीरधाम जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी फोन बात कर सारी स्थितियों का जायजा लिया डॉ राज ने बताया कि अभी डायरिया से संबंधित सभी मरीजों की स्थिति बहुत अच्छी है और बहुत जल्दी स्वस्थ हो रहे हैं साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम अपनी जिम्मेदारी से लोगों के ईलाज और सेवाओं में जुट गए है सभी ब्लॉक के CHC PHC Center और उप-स्वास्थ्य केंद में भी ग्राम कोयलारी के घटना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपने सभी डॉक्टर को अलर्ट कर दिया है।
स्वास्थ विभाग द्वारा दी गई आकड़े की जानकारी..
ग्राम कोयलारी विकासखंड सहसपुर लोहारा
दिनांक 06/05/2024 को उल्टी दस्त के 7 प्रकरण आए जिसमें से 2 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया l
दिनांक 7/5/2024 को ग्राम के सभी पेयजल हेतु प्रयोग किए जाने वाले सभी कुओं में ब्लीचिंग घोल डाला गया। एवं 6 प्रकरण सिंघनपुरी के खुशकू राम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दिनांक 8/5/2024 को ग्राम के सभी घरों में विजिट कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लिया गया एवं आवश्यक दवाई एवं ORS प्रदान किया गया।
दिनांक 8/05/2024 को 11 प्रकरण एवं 09/05/2024 को 05 प्रकरण आए जिसमे से 2 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया एवम् 2 प्रकरण सिंघनपुरी अस्पताल गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं खंड चिकित्सा अधिकारी सह विकासखंड स्टारी टीम द्वारा ग्राम का विजिट किया गया एवं प्रभावित मरीजों से मुलाकात किया गया।
दिनांक 10/05/2024 को 6 प्रकरण आने पर चिकित्सा अधिकारी द्वारा रात्रि कालीन विजिट किया गया एवम् 3 प्रकरण का उपचार किया गया।
दिनांक 11/05/2024 को प्रातः 15 प्रकरण की जानकारी प्राप्त हुई जिसमे से 3 प्रकरण को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिफर किया गया। 3 प्रकरण सिंघनपुरी अस्पताल से वापस आए।
आज दिनांक को शासकीय हाई स्कूल में शिविर लगाया गया हैं।
आज दिनांक 12.05.2024 को टीम बनाकर पुनः घर घर सर्वे किया जा रहा है, प्रत्येक घर जा कर जाँच व उपचार संबंधी जानकारी दी गई तथा खान पान में स्वक्षता एवं साफ सफ़ाई पर विशेष ध्यान देने बताया गया।
अभी तक कुल प्रकरण 13 है, जिसमें 3 केस को chc रेफर किया गया है।
टीम में विकासखंड स्तरीय टीम, मेडिकल ऑफिसर डॉ जयंत ठाकुर व सेक्टर भिम्भौरी तथा सेक्टर रक्से के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सीएचओ, मितानिन ट्रेनर व मितानिन उपस्थित है।