छत्तीसगढ़
किसानों का बीमा अपडेट करे;- हेमन्त यादव

0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर
छुरिया ;-डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अन्या नवागांव के किसानों के ऑनलाइन पोर्टल में तकनीकी दिक्कत आने की वजह से किसानों को बीमा से वंचित होना पड़ रहा था। आज बड़ी संख्या में किसान भाई जिला पंचायत पहुंचे और जिला पंचायत सदस्य हेमन्त यादव को इस समस्या से अवगत कराया । जि. पं . सदस्य यादव ने त्तकाल निराकरण हेतु कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को बुलवाकर पोर्टल अपडेट कर बीमा करने हेतु तत्काल निर्देशित किया गया ।