कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

सांसद संतोष पांडेय ने श्रमिकों के निधन पर जताया गहरा दुख..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा – पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत वनांचल क्षेत्र ग्राम बाहपानी के समीप तेंदुपत्ता संग्रहण करके वापस लौट रही श्रमिकों से भरी पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सड़क हादसे में अब तक लगभग 19 लोगों के मौत होने की पुष्टि की जा चुकी है, वहीं लगभग 7 श्रमिकों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है।

सांसद संतोष पांडेय ने उक्त दुखद घटना को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। सांसद संतोष पांडेय वर्तमान में लोकसभा चुनाव प्रचार की दृष्टि से उड़ीसा प्रवास पर हैं। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही सांसद पांडेय ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से बचाव व राहत कार्य हेतु चर्चा की वहीं घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। सांसद पांडेय ने कहा कि उक्त घटना की खबर सुनकर अत्यंत ही पीड़ा हुई। उन्होंने सभी दिवंगत की आत्मा की शांति व हादसे में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए भगवान से प्रार्थना की। साथ ही शोकाकुल परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!