ग्राम जामनारा में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन
युवाओं को हराकर शिक्षकों ने मारी बाजी

0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर
राजनांदगांव।खुज्जी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम जामनारा में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू,दीनदयाल साहू,अनंत तिवारी के आतिथ्य में किया गया। ग्रामीण जनों ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर,गुलदस्ता भेंटकर, तिलक लगाकर, पटाखे फोड़कर, बाजे गाजे के साथ स्वागत सम्मान किया गया। स्कूली बच्चों ने पुष्पगुच्छ से स्वागत सम्मान किया
रस्साकसी में महिला मंडल जाम नारा प्रथम
संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में रस्साकसी में मुख्य अतिथि घासी राम साहू ने सिक्का उछाल कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिसमें महिला वर्ग में महिला मंडल जामनारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और दूसरे स्थान पर शिक्षिकाओं की टीम ने हासिल किया। इसी तरह से पुरुष वर्ग में रस्साकसी प्रतियोगिता में जबरदस्त टक्कर देखने को मिला जिसमें शिक्षकों की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और युवाओं की टीम जामनारा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। रस्साकसी के पुरुष वर्ग में तीन राउंड हुए जिसमें दो राउंड में शिक्षकों ने बाजी मारी और एक राउंड में युवाओं ने बाजी मारी।
विजेताओं को अतिथियों ने पुरुस्कृत किया
मुख्य अतिथि घासी राम साहू एवं अन्य अतिथियों ने विजेताओं को मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया।, और विजयी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अनिवार्य हिस्सा है। हम सबके जीवन में पढ़ाई का बहुत महत्व है खेल के साथ-साथ पढ़ाई को भी अपने जीवन को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मेहनत करके पढ़ाई करें। खेल से हमारा शारीरिक ,मानसिक विकास होता है और योगा को भी अपने जीवन में धारण करें जिससे आपको पढ़ाई में तेज गति से आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। दीनदयाल साहू पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा नरेंद्र भूआर्य सरपंच ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर घासी राम साहू प्रतिनिधि अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव ,दीनदयाल साहू पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा, अनंत तिवारी भाजयुमो कुमरदा, ठाकुर राम यादव भाजयुमो, नरेंद्र भूआर्य सरपंच, तोरन लाल भूआर्य उपसरपंच, तुकाराम नेताम ग्राम पटेल, परमेश्वर रावटे कमलेश कुमार सोरी, बीरबल नेताम पंच, एगाबती पंच,मीना बाई मंडावी ,कलेंदी ,सुनीता बाई, लाकेश्वरी ,मूलचंद चौधरी ,रंजीत नेताम, बृजभान सिन्हा प्राचार्य, कौशल कुमार साहू प्राचार्य, ढाल सिंह साहू बाल क्रीड़ा अधिकारी, एम एल देवांगन निवृतमान प्रधान पाठक, नारायण खरे प्रधान पाठक, बसंत वैष्णव ,असलम खान एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Editor In chief
डॉ मिर्जा कवर्धा