अभाविप बोडला के कार्यकर्ताओ ने जनभागीदारी को जगाने के लिए सद्बुद्धि हवन यज्ञ किए
Editor In chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला मे जनभागीदारी शुल्क के लगातार बढ़ोतरी को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जनभागीदारी के खिलाफ महाविद्यालय में प्रदर्शन किए बोड़ला महाविद्यालय जनजाति बहुलायक क्षेत्र में हैं वनांचल क्षेत्र से पढ़ने आ रहे विद्यार्थी फीस पटाने में सक्षम नहीं रहते एक तो विकट परिस्थितियों में पढ़ाई करतें हैं और उल्टा जनभागीदारी शुल्क में मनमाने तरीके से बढ़ोतरी कर रहे हैं छात्र हित को देखते हुए जिसके विरोध
में विद्यार्थी परिषद् ने जनभागीदारी को सद्बुद्धि देने के लिया ईश्वर से मनोकामना किए
जिला विद्यार्थी विस्तारक आतिश ठाकुर जी ने बताया की विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हित की मुद्दों को लेकर निरंतर कार्य करते आई है और निरंतर कार्य करते रहेगी हमने जनभागीदारी से मांग की है की जल्द से जल्द जनभागीदारी शुल्क कम किया जाय अन्यथा विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रखेगी
छात्रों की आवाज़ बुलन्द करने में मुख्य रूप से विद्यार्थी परिषद के नितिन वर्मा,शैलेंद्र मानिकपुरी,रिखी चंद्रवंशी,राजेश तिवारी, छत्रपाल वर्मा,रूपेश भट्ट,तुलसी यादव,मिथलेश साहू,राजेश यदु, वेदांत चौहान,लोकेंद्र यदु, अजय तिवारी,निशा लांझी, उपासना वर्मा,ईश्वर वर्मा,लीला यादव दिव्यानी वर्मा सहित विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थें