कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
पशुओं को अज्ञात संक्रामक बिमारी से बचाने अपील

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा-मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि नगर पालिका परिषद कवर्धा क्षेत्रांतर्गत पशु मालिकों को मुनादी के सूचित करते हुए अपील किया गया है कि पशुओं में अज्ञात बिमारी फैल रहा है जिसे रोके जाने हेतु शहर के लोगों को अपने पशुओं के प्रति जागरूक हेतु निवेदन किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि अपने-अपने पशुओं में होने वाले अज्ञात बिमारी के लक्षणो से ग्रसित पशुओं की जानकारी जिला पशु चिकित्सालय कबीरधाम में सूचना देवें साथ ही स्वस्थ्य पशुओं का टीका लगवानें हेतु जिला पशु चिकित्सालय कबीरधाम में अवश्य लावें। ताकि पशुओं को अज्ञात बिमारियों से बचाया जा सके।