कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

ग्राम बाहपानी में हुवे हादसे में मौत पर कवर्धा राजा साहब योगेश्वर राज सिंह जी संरक्षक एवं अध्यक्ष जिला गोंड समाज सेवा समिति कबीरधाम ने इस दुखद घटना को लेकर गहरा दुःख व्यक्त किया है…

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा:- पंडरिया ब्लाक अन्तर्गत वनांचल क्षेत्र ग्राम बाहपानी के समीप तेंदूपत्ता संग्रहण कर वापस घर लौट रहे 21 श्रमिकों की सड़क हादसे में मौत पर कवर्धा राजा साहब योगेश्वर राज सिंह जी संरक्षक एवं अध्यक्ष जिला गोंड समाज सेवा समिति कबीरधाम ने इस दुखद घटना को लेकर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है राजा साहब ने कहा कि यह एक बड़ी हृदय विदारक और दुखद घटना है जिसमें अब तक 21 लोगों की जान चली गई। इस घटना ने न केवल छत्तीसगढ़ वासियों बल्कि पूरे देश को व्यथित किया है। वहीं घटना स्थल ग्राम सेमरहा पहुंच कर जिला गोंड समाज सेवा समिति कबीरधाम के द्वारा मृतकों के परिजनों से भेंट कर मृत आत्मा के शान्ति के कामना किया गया । इस बीच जिला समाज से मनोहर धुर्वे उपाध्यक्ष, सिद्धराम मेरावी, कोमल मेरावी, सुखनंदन धुर्वे, संतोष सिंह धुर्वे महासचिव, पूरन सिंह धुर्वे कोषाध्यक्ष, गजराज सिंह टेकाम संयुक्त सचिव, प्रभाती मरकाम, अमरसिंह कुशरे, देवन सिंह धुर्वे, श्याम राज सिंह धुर्वे ब्लाक अध्यक्ष पंडरिया सभी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए समाज के तरफ से एक -एक मृतक हेतु 50-50 लाख एवं एक-एक परिवार के सदस्य को नौकरी और उनके आश्रितों बच्चों को शिक्षा हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था शासन स्तर से हो ऐसा मांग समाज द्वारा किया गया है। उक्त जानकारी महासचिव जिला गोंड समाज सेवा समिति कबीरधाम छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रेषित किया गया।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!