कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहल सभी छात्रावास-आश्रमों की आवश्यक व्यवस्था एवं पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें- कलेक्टर जनमेजय महोबे.. कलेक्टर ने आश्रम-छात्रावासों की तैयारियों के संबंध में 25 अलग-अलग निर्देशों पर सख्त निर्देश दिए,कलेक्टर महोबे ने विभागीय बैठक में आश्रम-छात्रावास अधीक्षकों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 23 मई 2024। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के प्रारंभ होने से पहले आदिम जाति विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रम-छात्रावासों के अधीक्षकों की बैठक लेकर शैक्षणिक सत्र प्रांरभ होने से पहले आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आश्रम-छात्रावासों के तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी विषयों पर चर्चा कर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री महोबे ने बैठक में छात्रावास-आश्रमों में विशेष स्वच्छता, बनाए रखने, भवनों के मरम्मत, दीवारों में महत्वपूर्ण जानकारियों के दीवार लेखन, आश्रम-छात्रावासांं में प्रवेश की कार्यवाही, कन्या छात्रावासों में मूलभूत सुविधा, छात्रवृत्ति का ऑनलाईन भूगतान, अधीक्षक का व्यक्तित्व छात्रावास-आश्रम के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों पर नियंत्रण, समय सारणी, अधीक्षक एवं चौकीदार निवास, बच्चों के गृह कार्य, छात्रावास-आश्रमों के बच्चों का सर्वागीण विकास, बागवानी, अभिलेखों का संधारण, छात्रवृत्ति वितरण एवं बचत राशि, स्वास्थ्य परीक्षण, निगरानी समिति की बैठक एंव गठन, पालक-बालक सम्मेलन, उच्चाधिकारियों को सूचित करना, कन्या छात्रावास-छाश्रमों की विशेष निगरानी, समय-समय पर विभागीय अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण, छात्रावास-आश्रम निरीक्षण रिपार्ट, आदर्श छात्रावास-आश्रम की स्थापना, छात्रावास-आश्रमों के उन्नयन के लिए चेक लिस्ट तैयार करने, भवन के खाली जमीन पर बाड़ी लगाकर सब्जी एवं फल पौधों का रोपण, बाहरी एवं अध्यन कर चुके विद्यार्थियों का छात्रावास से निष्कासन, छात्रावास-आश्रमों के निरीक्षण में पाई गई कमियों का निराकरण सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं समीक्षा का आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी अधीक्षकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शैक्षणिक सत्र प्रांरभ होने से पहले वे स्वयं जिले के किसी भी आश्रम-छात्रावासों की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेंगे। साथ ही एसडीएम और संबंधित तहसीलदार भी तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान सभी निर्देशों का अक्षशः पालन होनी चाहिए। बैठक में आदिम जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री सुशील पटेल सहित समस्त अधीक्षक एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!