कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

नशीली दवा (इंजेक्शन) का विक्रय करने वालो पर कवर्धा पुलिस की कार्यवाही..2 आरोपीगण गिरफ्तार

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

जुनवानी थाना कवर्धा जिला कबीरधाम,लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियो एवं अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल उप पुलिस अधीक्षक (अजाक क्राईम) श्री प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर आज दिनांक 23/05/2024 के अवैध जुआ, सट्टा, आबकारी एवं नशीली दवाओं का विक्रय करने वालो पर कार्यवाही करने टाउन/देहात रवाना हुआ था। दौरान भ्रमण के मुखबीर से सूचना मिली कि सुधा गार्डन पीछे शिव मंदिर के बगल कवर्धा में 02 व्यक्ति अवैध धन अर्जित करने की नियत से नशीली दवा (इंजेक्शन) अपने पास रखा है, कि मुखबीर सूचना के आधार पर पुलिस स्टाफ द्वारा सुधा गार्डन शिव मंदिर के पास कवर्धा में रेड कार्यवाही किया। कार्यवाही दौरान दो व्यक्ति (1) इशराफिल खान पिता कमालुद्वीन खान उम्र 25 साल साकिन वार्ड क्रमांक 24 दर्रीपारा कवर्धा थाना कवर्धा, (2) बड़े उर्फ बरई कुमार नट पिता फूल सिंह नट उम्र 50 साल साकिन जुनवानी थाना कवर्धा जिला कबीरधाम जिसके कब्जे से नशीली दवा (इंजेक्शन) NRX-BUPREXORPHINE INJECTION IP. IUPRINE 2ML AMPOULE (21नग) एवं नगदी 850/रू बरामद किया गया। आरोपीगणो का कृत्य धारा 21 (सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट पाये जाने से आरोपीगण इशराफिल खान एवं बड़े उर्फ बरई कुमार नट को विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा भविष्य में भी अपराधिक गतिविधियों/नशीली दवाओं के कारोबार में शामिल असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी। 11

महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी-उप निरीक्षक शांता लकड़ा, सउनि-बंदे सिंह मरावी, दर्शन साहू आरक्षक-शशांक तिवारी, भरत नाथ योगी, भोलाराम धुर्वे, अभिषेक लकड़ा, दीनदयाल साहू, सुनील चंद्रवंशी सै० मनोज बंसोढ़

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!