प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरु गोरक्षनाथ मंदिर सोनपुरी रानी सागर में वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर नाथ संप्रदाय के परम आराध्य योगाचार्य महायोगी गुरु गोरखनाथ भगवान का प्रकट उत्सव मनाया गया..उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं साजा विधायक इश्वर साहू भी इस उत्सव में हुए शामिल..
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरु गोरक्षनाथ मंदिर सोनपुरी रानी सागर कवर्धा जिला कबीरधाम में वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर नाथ संप्रदाय के परम आराध्य योगाचार्य महायोगी गुरु गोरखनाथ भगवान का प्रकट उत्सव सिद्ध और अवधूत योगी अतिंद्रनाथ जी महाराज की अध्यक्षता एवं छत्तीसगढ़ शासन के यशस्वी उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य व रेखा पांडे, साजा विधायक ईश्वर साहू जी के विशिष्ट अतिथि, मनहरण कौशिक (नगर पालिका अध्यक्ष कवर्धा), राजेंद्र सलूजा जी, कैलाश चंद्रवंशी उपाध्यक्ष भाजपा, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी (शहर अध्यक्ष), मनीराम साहू (भाज युमो अध्यक्ष), रामविलास चंद्रवंशी, गणेश राम साहू (सरपंच), नरेश कुमार साहू (जनपद सदस्य) में संपन्न हुआ। प्रकट उत्सव के अवसर पर सर्वप्रथम प्रभात फेरी के साथ योग शिविर का आयोजन एवं भगवान गुरु गोरखनाथ जी की मंगल आरती पश्चात वैदिक एवं शाबर मंत्र के साथ गुरु गोरखनाथ जी का पूजन अभिषेक एवं धुना में हवन संपन्न किया गया।
इसके पश्चात सभी नाथ भक्तों ने मिलकर गुरु गोरखनाथ जी की महाआरती की गुरु गोरखनाथ मंदिर में हलवा एवं रोट का भोग लगाकर उपस्थित भक्तों को भोजन प्रसादी कराया गया। इसके पश्चात मंच में से नाथ योगो की पारंपरिक निर्गुण भजन एवं जन सामान्य को जागृत करने वाले भजन प्रस्तुत किए गए तथा नाथ योगी समाज के विद्वान वक्ताओं ने समाज को संबोधित कर संगठित रहने एवं सवाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि रेखा पांडे एवं साजा विधायक ईश्वर साहू जी ने सनातन धर्म के जागरण एवं हिंदू संस्कृति की महिमाओं का बखान किया। मुख्य अतिथि के रूप में यशस्वी उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा जी ने नाथ योगी समाज की धाम प्रेम एवं धर्म जागरण की सराहना करते हुए अपने आप को समाज के लिए समर्पित रहने का वचन दिया इस अवसर पर उन्होंने नाथ योगी समाज के द्वारा की गई मांग को सहर्ष स्वीकार करते हुए भविष्य में पूर्ण करने का आश्वासन दिया। मानुडूंगर में स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर के महंत हरिहरनाथ जी के अनुरोध पर वहां भविष्य में निर्माण कार्य करने का मंत्र से आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परम पूज्य अवधूत योगी अतिन्द्र नाथ जी महाराज ने नाथ योगी समाज की प्राचीन परंपरा एवं भगवान शिव का गोरख रूप में प्रकट होने की कथा का विस्तार से वर्णन करते हुए नाथ योगी समाज को धर्म के लिए सदैव आगे बढ़कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर नाथ योगी समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मंच से सम्मानित किया गया इसके पश्चात गुरु गोरखनाथ जी की प्रतिमा के साथ अखंड ज्योत जलाकर संपूर्ण ग्राम में बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई जिसमें धार्मिक भजन के साथ नाथ भक्त माता एवं बहने नृत्य करती हुई पूरे गांव में भ्रमण की अंत में गुरु गोरखनाथ मंदिर में संध्या आरती कर प्रसादी वितरण किया गया तथा कार्यक्रम को संपन्न किया गया। कार्यक्रम का संचालन नाथ योगी युवा समाज के उपाध्यक्ष दौलत नाथ योगी अध्यक्ष श्रीमान हलधर नाथ योगी, नारायण नाथ योगी ने किया। अतिथियों व्यवस्था प्रमुख उपाध्यक्ष रघुनाथ योगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नाथ योगी समाज के मुख्य मार्गदर्शक गोविंदनाथ शिवोपासक, धनेश्वर नाथ योगी संपादक कबीर क्रांति, रूपेंद्र नाथ शिवोपासक ठेकेदार, भारत योगी आई एम एन बी संपादक रायपुर, महंत प्रहलाद योगी, मुंगेली अंजू योगी बालोद श्रीमान चोलेश्वर नाथ योगी, उपदेश नाथ योगी, लखन नाथ योगी, प्रेमनाथ योगी, गैंदनाथ योगी, भगेला नाथ योगी, भीष्मनाथ योगी (वकील), नाथ योगी युवा समाज के उपाध्यक्ष रघुनाथ योगी, त्रिलोचन नाथ योगी, हेमंत योगी, रामनाथ योगी, टंकेश्वर नाथ योगी, कपिलनाथ योगी, लवकेश नाथ योगी, सदानंद नाथ योगी, प्रकाश नाथ योगी, विजय नाथ योगी, योगेश नाथ योगी, बीरबंक नाथ योगी, अनंत नाथ योगी, हरिहरनाथ योगी, बलराम नाथ योगी, गोरखनाथ योगी, भेरू नाथ योगी, भक्त नाथ योगी, येमेद्र नाथ योगी, देवनाथ योगी, शिवनाथ योगी, गजेंद्र नाथ योगी, योगेश नाथ योगी, भूषण नाथ, योगी कालू नाथ योगी, सुरेश नाथ योगी, बागेश्वर नाथ योगी,भागवत नाथ, जीवन नाथ, गोरू नाथ, विजय नाथ,भोजनाथ,प्राण नाथ, रामूनाथ, भारत नाथ,संतोष नाथ, कोशननाथ, लक्ष्मण नाथ, मुनिनाथ, नरेन्द्र नाथ, छोटूनाथ, चंद्रधर नाथ, केशव नाथ, मस्तनाथ, गुलाबनाथ, अजय नाथ, अर्जुन नाथ,श्रीमती देवी योगी, मीरा योगी, लक्ष्मी योगी, बागेश्वरी योगी, रूपा योगी, राजकुमारी योगी,सुमन योगी,सहित बड़ी संख्या में नाथ भक्ति माताएं बहनें उपस्थित थी।
इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, समस्त अधिकारी एवं पत्रकार बंधुओ का बहुत-बहुत साधुवाद।