पूर्व सांसद मधूसुदन यादव ने सेमरहा पहुंचकर दिवंगत तेंदूपत्ता संग्राहकों आश्रितों से की मुलाकात.. पीड़ित परिवारों को बंधाया ढाढस, दिवंगतों को दी श्रद्धांजली

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। राजनांदगांव लोकसभा के पूर्व सांसद मधूसुदन यादव ने क्षेत्र के पूर्व सांसद होने तथा क्षेत्र की जनता के प्रति अपने दायित्वों को समझते हुए गुरूवार को कबीरधाम जिले के विकासखण्ड पंडरिया अंतर्गत ग्राम सेमरहा का दौरा किया और बीते सोमवार को बाहपानी सड़क हादसे में दिवंगत हुए 19 तेंदूपत्ता संग्राहकों के पीड़ित परिवारों के सदस्यों तथा उनके आश्रित बच्चों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
इस दौरान यादव ने इस हृदय विदारक घटना के बाद से शोक में डूबे पीड़ित परिवारों के सदस्यों को ढाढस बंधाते हुए कहा कि वे अपने आपको अकेला न समझे पूरी भाजपा सरकार उनके इस दुख में उनके साथ खड़ी है और उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार है। उन्होने कहा कि सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए जो आर्थिक मदद की घोषणा की है और नियमानुसार जो आर्थिक मदद दी जानी है उस पर तेजी से कार्यवाही की जा रही है। इस पूरी प्रकि्रया में स्वयं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा नजर रखे हुए हैं। इस दौरान यादव ने क्षेत्र के लोगों से यह भी अपील की है कि वे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए आवागमन के लिए सही साधनो का चुनाव करें ताकि ऐसी दुर्घटनाओं की पुर्नावृत्ति को रोका जा सका। साथ उन्होने यह भी बताया कि शासन-प्रशासन द्वारा भी ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अपने स्तर पर प्रयास और कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान उनके साथ आज साथ मे जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह, सीताराम साहू, विकास पाण्डेय, दिनेश चंद्रवंशी, सुरेश दुबे, शिवनाथ वर्मा, नवल पाण्डेय, पड़मराज टंडन, खेमसिंह ठाकुर, भास्कर देवांगन, योगेश शर्मा, देवचरण यादव, पन्ना लाल चंद्रवंशी, जयराम साहू, दिलीप वर्मा, काशीनाथ उइके मण्डल अध्यक्ष बोड़ला, रतिराम भट्ट मण्डल अध्यक्ष कुकदुर, सुधीर पाण्डेय, रामकुमार यादव, देवचरण यादव रूप नाथ मानिकपुरी राजेन्द्र चंद्रवंशी ,दीपा ध्रुवे जनपद सदस्य सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।