कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

मौत पर राजनीति करना कांग्रेस नेताओं और छुटभैया नेताओं की पुरानी आदत: विकास पाण्डेय, कांग्रेस नेता तुकाराम चन्द्रवंशी के बयान पर भाजपा नेता विकास पाण्डेय ने किया जोरदार पलटवार

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा। किसी की मौत पर राजनीति कर अपनी नेतागिरी चमकाना कांग्रेस के आला नेताओं सहित उनके छुटभैया नेताओं की पुरानी आदत है। विकासखण्ड पंडरिया के ग्राम बाहपानी में बीते दिनो हुए सड़क हादसे में अपनी जान गवाने वाले 19 बैगाओं की मौत पर कांग्रेसी राजनीति कर अपनी राजनीति चमकाने में जुट गए हैं। हाल ही में जिला पंचायत कवर्धा के कांग्रेस समर्पित सदस्य तुकंाराम चन्द्रवंशी ने इसकी शुरूआत करते हुए क्षेत्रीय सांसद संतोष पाण्डेय के परिपेक्ष्य में बेतुका बयान दिया था। उक्त बातें भाजपा नेता और पूर्व जनपद सदस्य विकास पाण्डेय ने तुकाराम चन्द्रवंशी के बयान पर पलटवार करते हुए कहीं। उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिले सहित प्रदेश की जनता द्वारा कांग्रेस को सत्ता से खदेड़े जाने के बाद अब कांग्रेस के नेताओं के पास कोई काम धंधा नहीं बचा है। लोकसभा चुनाव में भी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर और जनता के मिजाज को देखकर कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकर कर ली है। ऐसे में अब कांग्रेस के नेताओं को यह भय सता रहा है कि वे पांच साल अपनी राजनीति को कैसे जिंदा रख पाएंगे। यही वजह है कि वे किसी की मौत पर भी राजनैतिक बयानबाजी कर सुर्खियों में अपने आपको जिंदा रखने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। श्री पाण्डेय ने कहा कि जिस समय बाहपानी सड़क हादसा हुआ था क्षेत्रीय सांसद संतोष पाण्डेय उडि़सा राज्य के दूरस्थ वनांचल ग्राम केन्दूझार में चुनाव प्रचार कर रहे थे। उन्हें जैसे ही अपने लोकसभा क्षेत्र में घटित इस हृदय विदारक हादसे में हमारे 19 बैगा समाज के महिला, पुरूष और बच्चों के निधन की खबर मिली उन्होने तत्काल अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों को श्रद्धांलजि अर्पित की। वहीं कवर्धा विधायक तथा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा घटना के दिन से लेकर मृतकों के अंतिम संस्कार तक शोकाकुल मृतकों के परिवार के साथ खड़े रहे। प्रदेश सरकार ने भी पीडि़त परिवारों को तत्काल हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया। वहीं पंडरिया विधानसभा की सक्रिय विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने पीडि़त परिवार के 34 बच्चों को गोद लेकर मानवता का परिचय दिया है। सरकार सहित भाजपा नेताओं के इन प्रयायों से पीडि़त परिवार भी संतुष्ट नजर आया। लेकिन कांग्रेस की ओछी मानसिकता रखने वाले श्री चन्द्रवंशी को यह सब दिखाई नहीं दिया और वे मौत पर राजनीति करने से बाज नहीं आए। विकास पाण्डेय ने कहा कि तुकाराम चन्द्रवंशी को इस बात की चिंता तो है कि क्षेत्रीय सांसद घटना के बाद भी बाहपानी नहीं पहुंचे लेकिन उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि कांग्रेस शासनकाल में मंत्री पद लेकर कवर्धा सहित पूरे प्रदेश में राज करने वाले उनके पूर्व मंत्री विधानसभा में मुंह की खाने के बाद से लेकर अब तक कहां दुबके हैं।

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!