छत्तीसगढ़

वीआईपी कलचर से हट कर छुरिया जनपद सीईओ एस के झा का खुला दरबार

0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर 

छुरिया ;-छत्तीसगढ़ प्रदेश इस वक्त बड़ते अफसरशाही से जूझ रहा है ।अधिकारीयो का वीआईपी कलचर मे कार्य करने का फैशन बन गया है आप आदमी हो सत्ता दल के नेता शासन के लोगो को प्रसासन के नुमाइंदे से मिलने के लिए वेट करना पड़ता इससे बड़ा विडंबना और कोई हो नहीं सकता आज आप सरकार के जनप्रतिनिधियों से तो आसानी से मिल सकते है ।पर एक आला अधिकारी के केबिन मे प्रवेश के लिए आपको चपरासी के माध्यम से चिट भेज कर उनसे मिलने काफी मस्सकत करना पढ़ेगा कुल मिला कर नेता मंत्रियों को भी इस दौर से गुजरना क्यों मजबूर होना पड़ता है ।समझ से परे है। किसी भी सरकार के सेहत के यह व्ववस्था ठीक नहीं है।इस व्यवस्था को कोई मंत्री सासद या विधायक आखिर क्यों बदलना नहीं चाहते पब्लिक सब जानती है। खैर ऐसे दौर मे राजनांदगांव जिला के छुरिया जनपद मे पहले बार एक ऐसा अधिकारी जनपद सीईओ के रूप मे नियुक्ति हुआ है। उनका नाम है एस के झा जिनका कार्य करने का तरीका काफी सरलता है। खबर है उक्त अधिकारी जनपद कार्यलय मे समय पर पहुंच कर अपने केबिन का दरवाजा कार्यलीन समय पर पूरे तरीके से खुला रखकर बैगर किसी रोक टोक के किसी भी आम आदमी सरपंच हो या कोई जनप्रतिनिधी सिधा जाकर मुलाकात कर सकते है। इस अधिकारी के बारे मे कहा जा सकता है की सही माईने मे पंचायती राज का पालन यही अधिकारी कर रहे है और एक नया मिशाल पेश कर रहे जो काबिले तारीफ है ग्रामीण क्षेत्र मे सरपंच सचिव व ग्रामीणो के बीच उक्त अधिकारी के कार्य करने का तरीका लोकप्रिय व आम जनो मे चर्चा का विषय है

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!