संत गुरु घासीदास जी का जीवन हम सब के लिए प्रेरणादायी
छुरिया:- जनपद अध्यक्ष किरण रविन्द्र वैष्णव

0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर
ग्राम पंचायत रामपुर में गुरु घासीदास जी की जयंती के पावन बेला पर एक दिवसीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती किरण रविन्द्र अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया, अध्यक्षता मिलुराम बांधे भण्डारी सतनामी समाज, रविन्द्र वैष्णव अध्यक्ष भाजपा मण्डल छुरिया, सुखनंदन साहू उप सरपंच ग्राम पंचायत रामपुर, ग्राम पटेल सजनु राम ठाकुर, भग्गु राम बांधे, सुरेश बांधे, राघो बांधे, नरेश साहू, दुधे पटेल, भुवन बांधे, रामदास बांधे, हिरा बांधे की उपस्थिति में जैतखाम एवं घासीदास की तैलचित्र में माल्यार्पण कर विजेता मण्डली को पुरस्कार वितरण किया, साथ ही मुख्य अतिथि किरण वैष्णव ने समाजिक बंधुओं एवं ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें संत गुरु घासीदास बाबा के बताये सदमार्ग पर चलने की आवश्यकता है जिससे हम अपनी बुराईयो को त्याग कर अच्छाई लाने का प्रयास करें। सत बाबा जी पुरे प्राणी मात्र के लिए पूज्नीय है। कार्यक्रम को रविन्द्र वैष्णव ने भी सम्बोधित करते हुए अपने विचार रखे और कहा कि संत जी का जीवन हम सब के लिए सिखने योग्य हम सब के लिए एक सन्देश दे गये कि मनखे-मनखे एक समान का नारा उन्होंने ने दिया है, छुआ-छूत से हमें दूर रहने की बात कही है हम सब मानव हमें मानवता से प्रेम करना चाहिए। पंथी नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सत्य के प्रकाश पंथी पार्टी ग्राम कलकसा, द्वितीय जय सतनाम अमृत धारा नवयुवक पंथी दल खैरी, तृतीय स्थान सत समाज पंथी पार्टी नृत्य चिल्हाटी एवं महिला वर्ग में प्रथम स्थान संत अंजोर बालिका पंथी पार्टी भोलापुर ने स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर हरिचंद बांधे, जगत राम जोशी, माखन लाल जोशी, त्रिभुवन यादव, महेत्तर बांधे, सुरेश कुमार सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज के स्वजाति बंधु एवं ग्रामवासीगण उपस्थित रहे।