प्रतिदिन हो रही घटनाएं, गौ अभ्यारण की पहल स्वागत योग्य _ बेज़ूबान सेवा समिति..
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पंडरिया_ बेजुबान सेवा समिति का कार्य जो विगत 6 वर्षो से जीव सेवा के लिए चल रहे है इनका उद्देश असहाय मूक जीव के साथ जरूरतमंदों की सेवा करना ही है, इस समिति ने इन कुछ वर्षों में अपनी जान जोखिम में डाल कर बहुत से सराहनीय कार्य किए है, सुमीत तिवारी जो इस समिति के संयोजक है उन्होंने 2 दिन पूर्व की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हम लगातार सेवा में लगे हुए है और पिछले दिनों रात 2 बजे ट्रक ने गौ माता के पैर को बुरी तरह कुछ दिया जिसमे पीछे के दोनो पैर टूट चुके है हमने रात में ही उपचार किया और अपने पास रख कर सेवा कर रहे है,वर्तमान में छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार ने एक अच्छी पहल की है जिसके पहल होते ही निश्चीत रूप से गौ वंश के लिए संजीवनी सावित् होगी साथ ही सड़क दुर्घटना भी कम हो जाएगी सड़क पर घूम रहे गौ वंश की स्थिति दयनीय है इससे आम नागरिक किसानों के फसल के साथ साथ मूक जीव को भी अपना प्राण गंवाना पड़ता है जो बहुत ही पीड़ादायक है, गौ अभ्यारण बनने के बाद यह योजना बहुत अच्छी पहल सावित होने वाली है साथ ही इसका अनुकरण अन्य राज्य भी करेंगे, गौ वंश की सुरक्षा के लिऐ एक बड़ी और अच्छी पहल राज्य सरकार ने किया है वह जल्द ही जमीन पर लागू हो जाए जिससे गौ वंश का जान और सम्मान बचा सके।