लायंस क्लब ने किया 10 शिक्षकों का सम्मान, अतिथियों ने समुचित शिक्षकीय दायित्व की प्रेरणा दी..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। लायंस क्लब ने आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रमुख प्राथमिक शाला में जिले के 10 प्रतिभावान शिक्षकों को शाल श्रीफल और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। जिला शिक्षा अधिकारी वाय डी साहू कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। सहायक संचालक शिक्षा एम के गुप्ता एवं नायब तहसीलदार कुलेश्वर कुमार पटेल विशिष्ट अतिथि थे।
सम्मानित किए जाने वाले शिक्षक थे–गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की सहायक प्राध्यापक प्रीति सिंह परिहार गुप्ता, प्रमुख प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक जी. डी. भट्ट, महाराणा प्रताप स्कूल की निर्मला श्रीवास्तव, स्वामी करपात्री स्कूल के रोहित जायसवाल, रामकृष्ण पब्लिक स्कूल ग्राम सिंघनपुरी के अविनाश चौहान, प्राथमिक शाला ग्राम पथर्रा के भागवत लाल साहू, प्राथमिक शाला ग्राम चंदैनी के सुशील साहू, अवकाश प्राप्त वरिष्ठ शिक्षक भोलेन्द्र वैष्णव, दिशा पब्लिक स्कूल की मेघा फाये, गुरूकुल पब्लिक स्कूल के विजय कुमार साही।
माँ शारदे एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पूजा अर्चना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वाय डी साहू एवं एम के गुप्ता ने अपने संबोधन में शिक्षकीय दायित्व का स्मरण दिलाते हुए सम्मानित शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। कुलेश्वर कुमार पटेल ने प्रेणनादायी संबोधन में कहा कि शिक्षक ही समाज और देश को खड़ा करते हैं। अध्यक्ष प्रेमचंद श्रीश्रीमाल ने शिक्षकों की महत्ता प्रतिपादित करते हुए गुरूजनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। निवृत्तमान अध्यक्ष बी पी गुप्ता ने अपने विस्तृत संबोधन में शिक्षकीय अनुभव बताते हुए गुरुजनों से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों का समुचित निर्वहन करें। संचालक नीरज मनजीत ने शिक्षक और समाज के संबंधों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि लायंस क्लब गुरूजनों का आभारी है, जो उन्होंने हमें सम्मान करने का अवसर दिया।
कार्यक्रम में लायन डॉ. नरेश कुमार यदु, धनसुख पटेल, डॉ. संगीता चौहान, मनोज कुमार ठाकुर, अजय गुप्ता, रेखराज मूंदड़ा, देवदत्त ठाकुर, सुहैल मिर्ज़ा, प्रभुसिंह राजपुरोहित, भूपेन्द्र चावला सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।