कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने पर बोले उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, अबकी बार 400 पार

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

1 जून, 2024- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने एक्जिट पोल के सामने आए अनुमानों को भाजपा और एनडीए के पक्ष में बताया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 370 जनभावनाओं का विषय था। इसीतरह भाजपा 370 से अधिक और एनडीए का 400 सीट लाने का अनुमान है। भाजपा ने 2014 में अकेले 282 सीटों पर जीत हासिल की थी, 2019 के चुनाव में 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी। उन दोनों चुनावों में एऩडीए को क्रमश: 336 और 353 सीटें मिली थीं। भाजपा और एनडीए की सीट उत्तरोत्तर बढ़ रही है। 2024 के आम चुनाव में भाजपा को 370 और एनडीए को 400 सीट मिलेगा।

जनता ने आज तक एन्टी इनकंबेंसी सुना था । लेकिन मोदी जी के आने के बाद प्रो इनकंबेंसी चलन में आ गया है और यह लगातार सतत जनता की सेवा का परिणाम है और जनता के प्रति इसी सेवा भाव के कारण भाजपा अपने लक्ष्य ‘अबकी बार 400 पार’ को हासिल करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटेगी।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!