कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
पति पत्नी दोनो मिलकर पिए शराब फिर पति ने पत्नी का सिर पटक कर उतारा मौत के घाट..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा , दिनांक 02-06-2024 को प्रातः थाना कुकदूर में ग्राम बदना में हत्या की सूचना प्राप्त हुई घटना स्थल पर जाकर मामले में तस्दीक की गई, बुधरिया बाई व वीर सिंह धुर्वे दोनों पति-पत्नी आपस में शराब पीकर वाद विवाद कर रहे थे जिसमें वीर सिंह धुर्वे द्वारा अपनी पत्नी का गला पकड़ के सर को कंक्रीट की चौखट में पटक दिया, सर में चोट लगने से बुधरिया बाई की मृत्यु हो गई है, मामले में मर्ग पंजीकृत कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है, आरोपी पुलिस हिरासत में है, विवेचना जारी है l