कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

छः दिवसीय औषधीय एवं सुगंधीत पौधों के उत्पादन एवं मूल्य संवर्धन तकनीक पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

प्रशिक्षण में जिले के 28 प्रशिक्षणार्थियों ने लिया भाग  

Editor in chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

 

कवर्धा, 21 दिसम्बर 2022। कृषि विज्ञान केन्द्र में 12 दिसंबर से 17 दिसंबर 2022 तक 6 दिवसीय ग्रामीण युवाओं महिला एवं पुरूषों के लिए कौशल उन्नयन के तहत औषधीय एवं सुंगंध फसलों पर प्रशिक्षण राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान (मैनेज) हैदराबाद एवं राष्ट्रीय कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान (समेती), छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ। इसमें कबीरधाम जिले के ग्राम छांटा झा एवं बम्हनी के 28 युवाओं, महिला एवं पुरूषों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में औषधीय एवं सुंगंध फसलों जैसे-लेमनग्रास, सिट्रोनेला, पामारोजा, गिलोय, पुदीना, ब्राम्ही, अश्वगंधा, सर्पगंधा, नीम, तुलसी, अदरक, हल्दी, खस, बच की उन्नत खेती की तकनीक, औषधीय महत्व, विभिन्न तैयार होने वाले उत्पादों, बाजार की उपलब्धता एवं मूल्य संवंर्धित सामाग्री जैसे इत्र, साबुन, अगरबत्ती बनाने का जीवंत प्रदर्शन कर दिखाया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य कृषिरत कृषकों, महिलाओं एवं युवाओं की आय में वृद्धि करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, कवर्धा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ. बी.पी. त्रिपाठी द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रक्षेत्र नेवारी में समन्वित कृषि प्रणाली अंतर्गत, पशुपालन, मुर्गीपालन, मछलीपालन, बटेर पालन इकाई का भ्रमण कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन के अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ. बी.पी. त्रिपाठी द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रशिक्षण में जिले के 28 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ. बी. पी. त्रिपाठी, प्रशिक्षण समन्वयक श्रीमति राजेश्वरी साहू, विषय वस्तु विशेषज्ञ, उद्यानिकी, इंजी. टी. एस. सोनवानी, विषय वस्तु विशेषज्ञ, अभियांत्रिकी, श्री बी.एस. परिहार, विषय वस्तु विशेषज्ञ, सस्य विज्ञान उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!