कबीरधाम (कवर्धा)

झाड़ीखैरी मे जंगल जप्त जमीन पर बसा मकान बाड़ी का पटटा दिलवाने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर 

राजनांदगांव। ग्राम पंचायत झाड़ी खैरी के ग्रामीण आज जिला कार्यालय कलेक्टेड पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज़िला किसान मोर्चा महामंत्री घासी राम साहू एवं हेम सिंग निर्मलकर सरपंच के नेतृत्व मे ज्ञापन सौंपा गया। महामंत्री घासी राम साहू एवं हेमसिंग निर्मलकर ने पत्र सौंपते हुए बताया कि ग्राम झाड़ीखैरी में जंगल जप्त जमीन पर बसा मकान बाड़ी का पट्टा दिलवाने बाबत पत्र मे कहा कि आपसे सविनय सनम्र निवेदन है कि ग्राम झाड़ीखैरी ग्राम पंचायत झाड़ीखैरी तह. छुरिया, जिला- राजनांदगांव छ.ग. का निवासी है, जो कि पिछले लगभग 80,90 वर्ष से जंगल जप्त जमीन पर मकान बाड़ी बनाकर कास्तकारी करते आ रहे है, जिसमें लगभग 120 या 130 मकान बाड़ी बनाकर कास्ताकरी या जीवनयापन करते आ रहे है। अतः महोदय जी से निवेदन है कि ग्राम झाड़ीखैरी में बसा जंगल जप्त जमीन पर मकान बाड़ी का पटटा दिलवाने की कृपा करेंगे।

इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री घासी राम साहू, ग्राम पंचायत झाड़ीखैरी सरपंच हेमसिंग निर्मलकर,रोहित राम पढोती ग्राम पटेल,श्याम लाल मंडावी पंच,महाबली नेति ग्राम प्रमुख,बाल सिंग मंडावी,रवि शंकर मंडावी, धनेश राम, राधे शंकर ,नारायण, विपत राम, पंचराम, बलीराम, दीपचंद, जेठू राम, कोमल, रतन सिंग, रामसेवक,गुमान, रेमन, सोनऊ, सुकचंद ,रघुराम ,चेतन, मुकेशवर, भैया राम, संतोष कुमार, उमेश्वर, राम प्रसाद ,भगत राम ,रामसहाय, बिर सिंग, रामकिसन, रहानतीन,बली राम, मिनेश कुमार एवं अन्य मौजूद रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!