पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट के मुख्य आतिथ्य में विकास खण्ड पंडरिया के ग्राम पंचायत गिरधारी काँपा में परम् पूज्य बाबा गरू घासीदास जी की 266 वीं जयंती बड़े हर्ष और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया
Editor in chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट के मुख्य आतिथ्य में विकास खण्ड पंडरिया के ग्राम पंचायत गिरधारी काँपा में परम् पूज्य बाबा गरू घासीदास जी की 266 वीं जयंती बड़े हर्ष और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सेवा राम कुर्रे प्रतिनिधि अध्य्क्ष जनपद पंचायत पंडरिया, श्री लक्ष्मी मोहन कुर्रे जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, श्रीमती मिना देवी भास्कर सरपंच ग्राम पंचायत गिरधारी काँपा, उप सरपंच चन्द्र कुमार पाटले, पुरषोत्तम निर्मलकर महामंत्री भा.ज.यु. मोर्चा उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट ने पुज्य बाबा गुरु घासीदास जी के मंदिर में पूजा अर्चना करके आशीर्वाद प्राप्त कर जयंती समारोह में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनखे मनखे एक समान, मानव सेवा को सर्वोपरि स्थान देने वाले, अंधविश्वास जातिवाद, छुआ छूत ऊँच नीच आडम्बर जैसे कुरूतियों को दूर करने वाले सतनाम पंथ के प्रवर्तक परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी ने समाज को मानवता व भाईचारे का संदेश दिया है जो आज भी सार्थक है और आज ग्राम गिरधारी काँपा हम सब आपसी समरसता के साथ जयंती समारोह मना रहे हैं। बाबा जी ने सत्य के मार्ग पर चलकर सादगी पूर्ण जीवन जीने का राह दिखाया है । उन्होंने आगे कहा कि जो व्यक्ति बाबा जी के बताए मार्ग पर चलेगा निश्चित रूप से वह तमाम विपत्तियों से मुक्त रहेगा । भट्ट जी ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ही परिवार और समाज का विकास संभव है समाज शिक्षित होगा तो निश्चित रूप से विकास की दिशा में अग्रसर होगा ।उक्त अवसर पर श्री सेवा राम कुर्रे प्रतिनिधि अध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया ने भी आयोजित सभा को सम्बोधित कर बाबा जी के जीवन पर प्रकाश डाला । उक्त समारोह में सर्व श्री झुमुक राम यादव, लखन बंजारे, आगरमन दास बर्मन, श्याम लाल भास्कर, भरत लाल कुर्रे, तुलसी धृतलहरे, आशा राम बंजारे, व्यास मोहले, राजेश,सशी ,नंदकुमार, मनोज आदि सहित भारी संख्या में समाज के वरिष्ठ जन व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।