जनचौपाल में दिव्यांग राजेन्द्र को मिली ट्रायसायकल, चेहरे में आई मुस्कान ,कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जनचौपाल में ग्रामीणों की सुनी समस्या ,कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को जांच कर त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 03 जुलाई 2023। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज कलेक्ट्रेट जनचौपाल में आए कवर्धा निवासी दिव्यांग राजेन्द्र ट्राइसिकल प्रदान किया। कलेक्ट्रेट परिसर में उन्हें जन चौपाल के उपरांत ट्राइसिकल की चाबी सौंपी। कलेक्टर के हाथ से ट्राइसिकल पाकर राजेन्द्र बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि अब वह अपने गांव में कहीं भी आ जा सकते है। पहले आने-जाने के लिए स्वजन या किसी व्यक्ति का सहारा लेना पड़ता था। अब उन्हें आवाजाही में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा और अपने दिनचर्या के काम शीघ्रता से कर सकेंगे। ट्रायसायकल प्रदान करने के लिए दिव्यांग राजेंद्र ने शासन-प्रशासन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर डॉक्टर मोनिका कौडो, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर,समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक अभिलाषा पंडा सहित सबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
आज चौपाल में ग्राम डोंगरिया के ग्रामीणों ने मंजगांव खार स्थित ट्रांसफार्मर से मोटर पंप तक विद्युत पोल के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को समस्या के निराकरण के लिए निर्देशित किया। कवर्धा निवासी फुलकन महानंद ने काबिज जमीन पर अन्य के द्वारा निर्माण कार्य पर रोक लगाने आवेदन दिया। कलेक्टर ने कवर्धा एसडीएम को जांच कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम अमलीडीह निवासी खेम सिंह ने सीमाकंन के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार को निर्देशित किया।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में जिले के नागरिकों से भेंटकर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी। कलेक्टर ने एक-एककर जन चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे आमजनों से उनकी समस्यों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए एवं निराकरण के लिए आधिकारियों को निर्देशित किए। कलेक्टर ने आवेदनों पर संबंधित अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पट्टा, नक्शा-खसरा, बंटवारा, नामांतरण, फौती आदि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया तथा त्वरित निराकरण की मांग की।