कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने जिले में शांतिपूर्ण सफल निर्वाचन के लिए जताया आभार.. कलेक्टर ने जिले के मतदाताओ, मतगणना टीम, निर्वाचन कार्यो में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारी और सभी टीम को शांति पूर्ण निर्वाचन के लिए बधाई दी

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 05 जून 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत लोकसभा संसदीय क्षेत्र राजनांदगांव के अंतर्गत कबीरधाम जिले के दोनों विधानसभा में निर्वाचन कार्य निष्पक्ष, निर्विध्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  जनमेजय महोबे ने मतदान के सुचारू संचालन में सहयोगी बने सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों और पुलिस तथा केन्द्रीय सुरक्षा बल के अधिकारियों, जवानों, सभी अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों सहित आम नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन को बढ़ावा देने के लिए तथा निर्वाचन प्रक्रिया की सभी पहलुओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका की प्रशंसा की है और इसके लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के पत्रकारों को धन्यवाद दिया है।

कलेक्टर महोबे ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश (गाइड लाइन) मीडिया के जरिए आम नागरिकों तक पहुंचती रही। मतदाताओं को जागरूक कराने के लिए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित करने वाली टीम तथा विभिन्न रोचक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को समाजसेवी संस्थाएं, जनप्रतिनिधि, आम नागरिक, स्कूल-कॉलेज के बच्चों, अधिकारी-कर्मचारी और पुलिस सुरक्षा बल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसके लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई दी।

कलेक्टर  महोबे ने कहा कि सभी ने टीम भावना से जवाबदारी पूर्वक निर्वाचन कार्य में भागीदारी निभाई। जिले के मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और शांतिपूर्ण मतदान कराने में सहयोग दिया। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का निर्वाचन कार्य में पूर्ण सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा और लग्न के साथ निर्वाचन कार्य पूर्ण किया। उल्लेखनीय है कि 26 अप्रैल को दूसरे चरण के अंतर्गत जिले के विधानसभा क्षेत्र 71-पंडरिया और 72-कवर्धा के लिए मतदान की प्रक्रिया सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुई थी। इसके साथ ही 04 जून को शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना कार्य भी संपन्न हुआ।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!