जिला अस्पताल में संसाधनों का उपयोग करते हुए मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएं-कलेक्टर जनमेजय महोबे, कलेक्टर ने जिला अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग के लिए कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश, कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, अस्पताल में संसाधनों और व्यवस्थाओं के संबंध में ली जानकारी
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 07 जून 2024। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने गुरूवार शाम जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर मिल रही ईलाज एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर महोबे ने निरीक्षण के दौरान कहा कि अस्पताल में संसाधनों का उपयोग करते हुए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए। बिजली सहित ऑक्सीजन की व्यवस्था 24 घंटे संचालित होनी चाहिए। उन्होंने इसके लिए और बेहतर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में अपातकालीन सेवाएं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मरीजों का वेंल्टीलेटर, ऑक्सीजन सहित डॉक्टर की विशेष देख रेख में उपचार किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ौ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ. बीएल राज, सिविल सर्जन डॉ. केशव धु्रव सहित स्वास्थ्य विभाग, विद्युत, पीडब्लूडी, नगर पालिका के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिला चिकित्सालय में निर्मित अत्याधुनिक आईसीयू एवं एसएनसीयू का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित सीएमएचओं और सिविल सर्जन से चर्चाकर जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने बच्चो के स्पेशल न्यूनेटल केयर यूनिट (एसएनसीयू) का भी निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित चिकित्सक से चर्चाकर जानकारी प्राप्त की। यहां बाताया गया कि जिला चिकित्सालय में उपलब्ध इस बेहतर अत्याधुनिक सुविधा मिलने से जिले के प्रीमेच्यौर व कम वजन के बच्चों को भर्ती किया जाता है। डॉक्टरों द्वारा लगातार प्रीमेच्यौर व कम वजन के बच्चों का ख्याल रखा जाता है। अस्पताल में बिजली, जनरेटर, ऑक्सीजन प्लांट, आपतकालीन स्थिति की व्यवस्थाओं के लिए विद्युत विभाग, अस्पताल प्रबंधन, टेक्निशियन की टीम गठित कर सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने की कार्यवाही करेंगे।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने एसएनसीयू, ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते हुए कहा कि ऑक्सीजन प्लांट में विद्युत सप्लाई व्यवस्था बिना किसी व्यवधान के 24 घंटे मुहैया कराई जाएं ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का समाना करना ना पड़े। उन्होंने निरीक्षण के वनांचल ग्राम कांदावानी से ईलाज कराने आए मरीज श्रीमती तिहारों बाई से बात की और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी सीधे ली।