कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

भारत देश में 100% पूर्ण गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाकर गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने हेतु दृढ संकल्पित एकमात्र राष्ट्रीय राजनीतिक दल एकम सनातन भारत दल का छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय बैठक दुर्ग में हुआ संपन्न

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

भारत देश में 100% पूर्ण गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाकर गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने हेतु दृढ संकल्पित एकमात्र राष्ट्रीय राजनीतिक दल एकम सनातन भारत दल का छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय बैठक दुर्ग में रविवार दिनांक 09/06/2024 को संपन्न हुआ। जिसमे बिलासपुर, रायपुर, महासमुन्द, दुर्ग, कवर्धा जिले के प्रदेश स्तरीय एवं जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित हुए!

भारत में धर्मनिरपेक्ष संविधान होने के बावजूद सनातनी हिन्दूओं के साथ छल करते हुए भारत भर में 4 लाख से अधिक मठ-मंदिरों को सरकार अपने नियंत्रण में रखकर हिन्दू मंदिरों को आय का सबसे बड़ा जरिया बनाकर अकूत धन कमा रही है और मंदिरों से प्राप्त इस धन का उपयोग अल्पसंख्यकों के तृप्तिकरण एवं अन्य कार्यों में करती है। इसके साथ ही सनातनी हिन्दूओं के आराध्य *गौमाता* जिसमें 33 कोटि देवी-देवताओं का निवास वेद-पुराण में वर्णित है उस गौमाता की हत्या कर मांस बेचने हेतू कंपनियों को लायसेंस देकर मुनाफा कमाने वाली NDA व INDIA गठबंधन के राजनीतिक पार्टियों से हिन्दू समाज आहत व गुस्से में है। 

एकम सनातन भारत दल के राज्य स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ के खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध कवर्धा जिला में स्थित “भोरमदेव” मंदिर को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने हेतु एक सनातन भारत दल कवर्धा में अतिशीघ्र आंदोलन व विधिक कार्यवाही करेगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 

छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव, नगर पालिका चुनाव , नगर पंचायत व नगर निगम के सभी चुनावों में *एकम सनातन भारत दल* अपने प्रत्याशी उतारकर चुनाव लड़ेगी और हिन्दू समाज के लोगों के हितो की रक्षा करेगी। प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मण पाठक जी ने सनातनी हिन्दू समाज के नागरिकों से आह्वान किया है वे यदि चुनाव लड़ना चाहते हैं तो एकम सनातन भारत दल से संपर्क करें। 

बैठक में प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मण पाठक, अंजूबेन केमे प्रदेश उपाध्यक्ष, अजय वर्मा प्रदेश महासचिव, रवि मिश्रा प्रदेश मीडिया प्रभारी, दुर्ग जिला से अलांकर केमे, संतराम क्षत्रिय, देवेन्द्र मिर्चे, रायपुर जिला उपाध्यक्ष वाय. के. मिश्रा, बिलासपुर से गणेशचंद्र जिलाध्यक्ष, नवीन साहू जिला महासचिव, दीपांक यादव मीडिया प्रभारी, कवर्धा जिला के अध्यक्ष योगी हरिहरनाथ महाराज व महासचिव विजय कुमार शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे! 

एकम सनातन भारत दल का वेबसाईट www.ekam4sanatan.org पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त किया जा सकता है और 9810717131 Toll Free Number पर मिस काल देकर पार्टी के सदस्य बन सकते हैं.

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!