बलौदाबाजार में हुवे घटना का निरीक्षण करने रात 2 बजे बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट पहुंचे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
बलौदाबाजार जिले के लिए 10 जून को उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया और 100 से ज्यादा दोपहिया और 30 चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ कर उन्हें आग के हवाले कर दिया. आसपास रहने वाले लोगों के साथ ही कलेक्टर ऑफिस में काम करने वाले लोगों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. इस हिंसक प्रदर्शन में 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. शहर में बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने 16 जून तक धारा 144 लागू कर दी है. इन सबके बीच रात 1 बजे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा, राजस्व मंत्री टंकराराम वर्मा, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल समेत जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का अवलोकन किया और जानकारी ली. इस दौरान तीनों मंत्रियों ने घटना की निंदा की और वही उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा की कहा की बलौदाबाजार में हुए सरकारी कार्यालयों में आगजनी की घटना वीभत्स है, आज घटना स्थल का निरीक्षण किया। असामाजिक तत्वों द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कड़ी कार्यवाही की जाएगी। समाज के लोगो से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं…