मोहम्मद अकबर कों किस बात कि है आपत्ति ? मैंने बच्चों को गोद लिया इस बात से है ? या मेरे पास जो संपत्ति है उससे है ? : भावना बोहरा पिछले 6 महीने से विधानसभा चुनाव में हार के बाद मोहम्मद अकबर नाम का व्यक्ति है कहाँ ? पहले 60 हजार वोट से जीते थे 5 साल में क्या किया सिर्फ जंगलो कों काटा : भावना बोहरा पूर्व मंत्री रहे हैं, लोकसभा चुनाव में क्यों नहीं आये.. शीर्ष के नेता ने चुनाव लड़ा.. उन्होंने मना कर दिया था : भावना बोहरा छत्तीसगढ़ के मंत्री रहते कितने बार सेमरहा आये ? ये बताये ? : भावना बोहरा
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
विगत दिनों कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा के ग्राम वाहपानी में पिक अप वाहन के खाई में गिर जाने से ग्राम सेमरहा से तेंदू पत्ता तोड़ने गए 20 लोगों की मौत हो गयी थी. जिस पर क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा ने मृतकों के 24 बेटे बेटियों कों सामाजिक रूप से गोद लिया था और उनके शिक्षा, रोजगार, शादी तक समस्त पालन पोषण किये जाने का संकल्प लिया था. जिस पर भावना बोहरा द्वारा लिए गये संकल्प का देश के तमाम बड़े नेताओं सहित जनता और मीडिया के तमाम कलमकारों ने सराहा था.
जिसके बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने भावना बोहरा द्वारा बच्चों कों गोद लिए जाने कों लेकर विधिक बातें कहते हुए आरोप लगाया था कि गोद लिए गए बच्चे का गोद लेने वाले की संपत्तियों मे अधिकार होगा. भावना बोहरा ने पूर्व मंत्री और पूर्व कवर्धा विधायक को जमकर लताड़ लगते हुए पलट वार किया है. भावना बोहरा ने कहा कि मोहम्मद अकबर कों किस बात कि है आपत्ति ? मैंने बच्चों को गोद लिया इस बात से है ? या मेरे पास जो संपत्ति है उससे है ? पिछले 6 महीने से विधानसभा चुनाव में हार के बाद मोहम्मद अकबर नाम का व्यक्ति है कहाँ ? पहले 60 हजार वोट से जीते थे 5 साल में क्या किया सिर्फ जंगलो कों काटा, पूर्व मंत्री रहे हैं, लोकसभा चुनाव में क्यों नहीं आये.. शीर्ष के नेता ने चुनाव लड़ा.. उन्होंने मना कर दिया था मतलब कोई व्यक्ति यदि अच्छा काम कर रहा है उस पर राजनीती करके क्या साबित करना चाहते है. मोहम्मद अकबर पहले बताये मंत्री थे कितने बार कवर्धा के जनता का संज्ञान लिया या मंत्री रहते कितने बार सेमरहा आये है बताये पहले ?
भावना बोहरा ने बच्चों कों गोद लेने को लेकर कहा कि जरुरी नहीं है कि हर बात को पेन पेपर पर लिख कर दिया जाये मेरी क्षेत्र की जनता मुझ पर विश्वास करती है मुझे ख़ुशी इसी बात की है ये मेरा वचन है की उन बच्चों की शिक्षा, रोजगार, शादी तक की समस्त जवाबदारी मेरी है.. मै उनके हर सुख दुःख में साथ हूँ.. पूरा पंडरिया क्षेत्र मेरा परिवार है.