कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

नगर के युवा कमेंटेटर नितेश सीसीपीएल के कमेंट्री पैनल में शामिल किए गए

Editor In Chief 

 डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा। नगर के युवा क्रिकेट कमेंटेटर नितेश छाबड़ा इन दिनों टेलीविजन पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) में कमेंट्री कर रहे हैं। यह स्पर्धा 7 जून से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेली जा रही है। इस स्पर्धा में कुल 8 टीमें–रायपुर राइनोज, रायगढ़ लायन्स, बस्तर बाइसन, बिलासपुर बुल्स, राजनांदगांव पैंथर्स, सरगुजा टाइगर्स–हिस्सा ले रही हैं। फाइनल मुकाबला 16 जून को खेला जाएगा। मशहूर क्रिकेटर सुरेश रैना इस लीग के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए हैं।

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के प्रवक्ता विजय शाह के मुताबिक यह लीग अब हर वर्ष खेली जाएगी और राज्य के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करना इस लीग का उद्देश्य है। विजय शाह ने बताया कि छत्तीसगढ़ से अमनदीप खरे, शशांक सिंह, अजय मंडल और शशांक चंद्राकर ने राष्ट्रीय स्तर पर तगड़ी पहचान बनाई है और हमें उम्मीद है कि इस लीग के जरिए बस्तर, सरगुजा जैसे दूरदराज इलाकों से भी युवा क्रिकेटर उभरकर सामने आएँगे। उल्लेखनीय है कि छग क्रिकेट संघ ने इस लीग के लिए 5 कॉमेंटेटर का एक पैनल बनाया है जिसमें नितेश छत्तीसगढ़ के एकमात्र कमेंटेटर हैं। अन्य कमेंटेटर हैं–सुनील तनेजा, देवेंद्र कुमार, रोशन शेट्टी और हेमंत मदान। इससे पूर्व नितेश रायपुर में वेटरन क्रिकेट स्पर्धा में भी कमेंट्री कर चुके हैं। नितेश की इस उपलब्धि पर उनके मित्र संजीव, युवराज, जितेंद्र, विष्णु और दानेश्वर ने शुभकामनाएं दी हैं।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!