कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

ग्राम गौरमाटी में निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन

Editor in chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

ग्राम गौरमाटी में निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन संचालनालय आयुष के निर्देशानुसार तथा जिला आयुर्वेद अधिकारी कबीरधाम के मार्गदर्शन में सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम गौरमाटी में निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया शिविर का शुभारंभ छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री तथा कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद अकबर के निज सहायक कीर्तन शुक्ला, सरपंच प्रतिनिधि वीरेंद्र नेताम, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष संजू साहू ग्राम पंचायत सचिव तेजराम साहू तथा अन्य ग्रामीण जनों की उपस्थिति में भगवान श्री धन्वंतरि के चित्र पर पूजन अर्चन कर किया गया शिविर में वात, अम्लपित्त, श्वास, प्रतिशाय, रक्त विकार, स्त्री रोग, मधुमेह, सिकलिंग सहित अन्य बीमारियों का निशुल्क परीक्षण एवं औषधि वितरण किया गया. शिविर में उपस्थित लोगों को निशुल्क आयुष काढ़ा भी पिलाया गया. साथ ही यहां पर मधुमेह, सिकलिंग, हीमोग्लोबिन, मलेरिया और ब्लड प्रेशर की जांच कर लोगों को इन बीमारियों से बचने के संबंध में आवश्यक परामर्श दिए गए. शिविर में कुल 543 लोगों का पंजीयन कर उपचार किया गया और औषधियों का वितरण किया गया. शिविर को सफल बनाने में शिविर प्रभारी डॉ निर्मला पटेल, डॉक्टर मेनका देशमुख, फार्मासिस्ट विद्या सिंह ध्रुव, प्रेमचंद वर्मा, घनश्याम कौशिक, औषधालय सेवक रेन सिंह ध्रुव, काजल साहू जितेंद्र पोर्ते, वीरेंद्र कौशल, माधव निषाद, बलेश्वर कौशिक, सी एच ओ धनेश्वरी साहू, लैब टेक्नीशियन साहेब लाल साहू, गौरव कुमार तथा ग्राम कोटवार कुशाल दास मानिकपुरी का विशेष योगदान रहा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!