कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

मानवता का मिसाल पेश कर रही है विधायक भावना बोहरा..5 एम्बुलेंस स्वास्थ्य क्षेत्र और आपातकालीन सेवा.. पंडरिया विधानसभा के लोगों की सेवा के लिए भावना दीदी की गारंटी में किए अपने एक और वादे को और पूरा किया

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

आप सभी मेरे परिवारजनों के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन से भावना दीदी की गारंटी में किये अपने एक और वादे को पूरा करने का हमें अवसर मिला है। आज छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के करकमलों द्वारा पंडरिया विधानसभा के पांच प्रमुख मंडलों इंदौरी, पंडरिया, पांडातराई, दुल्लापुर एवं कुंडा क्षेत्र में आप सभी के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं आपातकालीन सेवा हेतु पांच निशुल्क एम्बुलेंस सेवा का शुभारम्भ किया जा रहा है जो 24X7 आपकी सेवा में समर्पित रहेगा।

 

यह क्षण मेरे लिए बहुत ही भावुक और गौरवान्वित करने वाला है की जो संकल्प हमने किया था आज वह प्रत्यक्ष रूप से साकार होने जा रहा है। आप सभी की सेवा में अनवरत समर्पित सभी 8 निशुल्क एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से पंडरिया विधानसभा के मेरे आप सभी परिवारजनों को आपातकाल में त्वरित समाधान मिल सके और गर्भवती माताओं-बहनों को गर्भावस्था के दौरान बेहतर सुविधा मिल सके यही हमारा उद्देश्य है। जनहित से लेकर जनसुविधा के प्रति हमारा यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

..जनसेवा_ही_भावना..

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!