कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़राजनांदगांव

महिला शिक्षिका से दुर्व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं….. पाटन बीईओ को तुरंत बर्खास्त करे सरकार अन्यथा प्रदेशभर के स्कूलों में एक जुलाई से होगी तालाबंदी – “प्रधान पाठक मंच छग”

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

रायपुर छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” ने राज्य सरकार से पाटन बीईओ को अविलंब विकासखंड शिक्षाधिकारी के पद से बर्खास्त कर उनके खिलाफ विभागीय जांच की मांग की है।

प्रधान पाठक मंच छत्तीसगढ़” प्रांताध्यक्ष जाकेश साहू, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, जिलाध्यक्षद्वय पुरुषोत्तम शर्मा, परमेश्वर साहू, महेश्वर कोटपरहिया, महेंद्र टंडन, बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य, धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, एवं प्रदेश, जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण उज्जवल चंद्रा, अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक….

राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह आदि ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि बहनों, बेटियो और महिलाओं का अपमान हम किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं करेंगे।

सगठन ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि ऐसे महिला विरोधी अधिकारी की तत्काल बर्खास्तगी हो एवं संबंधित बीईओ की विभागीय जांच की जाय। 

यदि तीन दिवस के भीतर उक्त अधिकारी को बईओ के पद से नहीं हटाया गया तो आगामी एक जुलाई से प्रदेशभर के स्कूलों में तालेबंदी कर दी जाएगी।

छुरिया से अकील मेंमन की रिपोर्ट..

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!