कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर कबीरधाम जिले के चार दिव्यांगजनों के सपनों को मिली उड़ान.. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ‘क्षितिज अपार संभावनाएं अंतर्गत 04 दिव्यांग जनों को सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि का किया वितरण

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 19 अक्टूबर 2024 । ग्रामीण क्षेत्रों में सपने अक्सर परिस्थितियों की दीवारों से बंध जाते हैं। कबीरधाम जिले के चार दिव्यांगजनों ने अपने साहस और संघर्ष से एक नई कहानी लिखी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल से ‘‘क्षितिज अपार संभावनाएं ने उन्हें एक नया अवसर दिया है, जिससे वे अपनी प्रतिभा और कौशल को पहचान सकें। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा विधायक कार्यालय में ‘क्षितिज अपार संभावनाएं अंतर्गत जिले के 04 दिव्यांगजनों को 2 लाख 40 हज़ार रुपये सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि का वितरण किया। जिले के चार दिव्यांगजनों ने इस सहायता से अपने जीवन में बदलाव लाने का निर्णय लिया है। 

क्षितिज अपार संभावनाएं योजनांतर्गत ग्राम इंदौरी निवासी  संतोष कुमार डहरिया द्वारा उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया था। जिस पर प्रदेश के संवेदनशील उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा द्वारा प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए समाज कल्याण संचालनालय के माध्यम से ग्राम इंदौरी निवासी दिव्यांग अभ्यर्थी  संतोष कुमार डहरिया को छ.ग.लो.से.आयोग रायपुर द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र (उ.शि.वि.) परीक्षा-2022 की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं चयन होने के फलस्वरूप 80 हज़ार रूपये, ग्राम भरेवापूरन निवासी  बीरेन्द्र अनंत को सहायक संचालक कृषि (कृषि विभाग) परीक्षा-2020 की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं चयन होने के फलस्वरूप 80 हज़ार रूपये, ग्राम कुम्ही निवासी  भानु प्रकाश को राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2022 में उत्तीर्ण होने के फलस्वरूप 30 हज़ार रूपये और पंडरिया निवासी  कृपेन्द्र तिवारी को राज्य सेवा परीक्षा-2021 में चयनित होने एवं सहायक संचालक, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के पद पर नियुक्त होने के फलस्वरूप 50 हज़ार रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया है। प्रोत्साहन राशि मिलने से संबंधित दिव्यांग अभ्यर्थियों द्वारा उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन एवं समाज कल्याण विभाग को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया है।

समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक अभिलाषा पंडा ने बताया की समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित ‘‘क्षितिज अपार संभावनाए’’ अंतर्गत सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना में संघ, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने , मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं चयन होने पर दिव्यांग अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!