कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जन समस्या निवारण शिविर में बैटरी चालित ट्राय साइकिल का किया वितरण..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा कवर्धा के पी जी कॉलेज मैदान में जन समस्या निवारण शिविर में शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री ने शिविर में 9 हितग्राहियों को बैटरी चालित ट्राय साइकिल और ट्राय साइकिल का वितरण किया। उन्होंने कहा कि यह पहल दिव्यांग व्यक्तियों की गतिशीलता और आत्मनिर्भरता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार समावेशी विकास को प्राथमिकता दे रही है और दुव्यांगजनों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस कदम से दिव्यांगजनों को न केवल रोज़मर्रा के कार्यों में आसानी होगी, बल्कि वे सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों में भी अधिक सक्रिय भागीदारी कर सकेंगे।