कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़राजनांदगांव

जिले के आला अफसर एसी आफीसो से निकल कर फिल्ड मे सम्हालेगे कमान तब होगा लोगों का काम ?

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

छुरिया ;- प्रदेश मे सरकार किसी भी पार्टी की है प्रदेश का मुख्यमंत्री आम लोगों के भलाई के लिए कितनी भी बड़ी योजनाएं बनाए पर उसे धरातल पर उतारने वाले तो शासकीय अमला ही होगा उनका जवाबदेही भी सरकार इनके उन्हें अच्छी खासी पगार व सरकारी सुविधाएं मुहैय्या कराती है ,बताया जाता है उसके बाद भी हालात ये है किसी भी विभाग चाहे खनिज , आबकारी , पुलिस, खाद्यान्य, माईनींग ,स्वास्थ ,व अन्य जिला के अधिकांश बड़े अफसरों का हाल ये है कि 12 बजे कार्यालय पहुंच कर एसी आफीसो मे दरवाजा बंद कर वीआईपी अंदाज मे महज दो घंटे कार्य करने के बाद दोपहर लंच कर सिधे अपने निवास पर फीर 4 बजे आफिस आकर 5 बजे घर रवाना कुल जनता को तीन से चार घंटा का समय देने से प्रदेश के जनता का क्या भला होगा ?

खाऊगी न खाने दूगी महिला अधिकारी वीआईपी कल्चर छोड़ ग्रामीण क्षेत्रो मे उतरी मैदानी अमला सक्ते मे?

राजनांदगांव जिला पंचायत मे वर्षों बाद कोई ऐसा महिला अधिकारी जिला पंचायत सीईओ पद पर बैठी है जो महिला होने के बाद एसी आफीसो का आनंद लेकर सरकारी कार्य करना छोड़ मैदानी स्तर पर सरकार के योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिल रहा या नहीं इसे देखने खबर के मुताबिक वे स्वयं अपने अधिनस्थ सरकारी अमले को साथ लेकर सुदूर वनांचल क्षेत्र मोहला मानपुर खैरागढ़ गंडई ग्रामीण क्षेत्रों मे दौरे पर देखा जा सकता है उसका परिणाम है जनपद पंचायतो मे अधिकारी कर्मचारी मे पहला फायदा समय पर कार्यलय पहुंच रहे आम लोगों का कार्य समय पर होने लगा भ्रष्टाचार के लिए भय पैदा कुल मिलाकर सचिव से लेकर जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी अब फूक फूक कर कदम रखने लगे है उन्हें ये मालूम है वर्तमान जिला पंचायत सीईओ के बारे मे कहा जाता है खाऊंगी न खाने दूगी ये उनका लक्ष्य है क्षेत्र के वरिष्ठ जनो की माने तो विभाग प्रमुख अधिकांश इसी तरह सप्ताह मे एक दीन भी एसी आफिस छोड़ ग्रामीण क्षेत्रों का दौर करे तो पता चलेगा शासन प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे योजना का लाभ आम जनता को मिल रहा है या नहीं सच्चाई उनके सामने आएगा जिला पंचायत सीईओ राजनांदगांव के कार्य करने के तरीके से लोगो मे शासन प्रशासन के प्रति विश्वास जागा है प्रबुद्धजनों का राय है अगर वे निर्माण कार्यों का भी मैदानी स्तर पर निरक्षण करे तो कार्य मे गुणवत्ता आएगा समुचा छत्तीसगढ़ मे आलाअधीकारी

जिला प्रशासन चाह ले तो 24 घंटे मे जिला सहित ग्रामीण क्षेत्रो मे प्रशासनिक कसावट आ सकता है आम लोगों क़ सरकार के योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा ग्रामीण क्षेत्र का सरकारी अमला जमीनी स्तर पर उतर कर सरकार के योजनाओं का फायदा आम लोगों को दिला पाएगें और जनता का कार्य समय पर सुचारू रूप से होगा…..

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट..

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!