शासकीय प्राथमिक शाला पिरचाटोला में मनाया गया भव्य शाला प्रवेश उत्सव
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
ओडिया खुर्द/ – सहसपुर लोहारा विकास खंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र के सीमावर्ती बसाहट गाँव जहां पर पर शासकीय प्रथमिम शाला पिरचाटोला संचालित है में 26 जून 2024 को भव्य रूप में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत सूरजपुरा वन के सरपंच श्रीमती बैयन बाई मेरावी , पंच प्रतिनिधि श्री दिलाराम ध्रुवे , ग्राम के वरिष्ठ नागरिक एवं सियान श्री खेमसिंग वर्मा , शाला प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्री दिलेश्वर ध्रुवे द्वारा मा सरस्वती के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पण कर गुलाल लगाकर धूप बत्ती के साथ पूजन वंदन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।
शाला प्रवेश उत्सव में 3 बच्चो को गुलाल लगाकर मीठा खिलाकर शाला प्रवेश दिलाया गया।
निःशुल्क गणवेश व पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया
सभी उपस्तिथ गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि व पालको द्वारा निःशुल्क पाठ्यपुस्तक व गणवेश बच्चो को वितरित किया गया। जहाँ नए पुस्तक व गणवेश पाकर सभी बच्चे प्रफुल्लित नजर आ रहे थे ।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सूरजपुरा वन के सरपंच बइयन बाई मेरावी, ग्राम के वरिष्ठ सियान खेम सिंग वर्मा, दिलेश्वर ध्रुवे, मंगल सिंह ध्रुवे , होरी लाल मेरावी, दिला राम ध्रुवे, मीरा बाई मरकाम, लता बाई ध्रुवे, प्रेमकुमारी ध्रुवे, अगसिया बाई, सुरेश कुमार मेरावी, तुकाराम यादव , शिक्षक रमेश कुमार साहू, राजू वर्मा एवं संस्था के प्रधान पाठक रमेश दास मानिकपुरी उपस्तिथ रहे।।
शिक्षकों द्वारा कराया गया न्योता भोज
शासन के मंशानुसार आज विद्यालय के प्रथम दिवस शाला के वरिष्ठ शिक्षक श्री रमेश कुमार साहू , श्री राजू वर्मा, द्वारा न्योता भोज में सेवई ,पूड़ी, भजिया, एवं मध्यान्ह भोजन समूह द्वारा चावल दाल सब्जी का प्रबंध किया गया था। न्योता भोज का आनंद उपस्तिथ सभी अतिथियों द्वारा भी लिया गया।
वनांचल का यह छोटा सा गाव हमेसा से ही सुर्खियों में रहा है । पूर्व में यहां की बालिका जिला स्तर खेल प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया था , इस वर्ष यहां की दो बालिका का चयन भोरमदेव कन्या परिसर महराजपुर , एवं दो बालिका का चयन नवोदय विद्यालय ओडिया कला में हुवा है। यहा के शिक्षक हमेसा नये नए तरीकों से बच्चो को अध्यापन कार्य कराते है एव कमजोर बच्चो पर विशेष ध्यान देकर उन्हें ऊपर उठाने का प्रयास किया जाता है । इसके लिए इस विद्यालय में अलग से पठन लैब तैयार किया गया है जहां विभिन्न पुस्तको के द्वारा बच्चे अपना समय व्यतीत कर अध्यापन कार्य करते है। इस तरह यहाँ के शिक्षक व प्रधान पाठक पालक विभिन्न प्रकार के शाला विकास योजना बनाकर कार्य करते है ।