छत्तीसगढ़

पदम् कोठारी के नेतृत्व में जिले से हजारों के तादाद में कार्यकर्ता पहुंचे रायपुर

0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी के नेतृत्व में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन महारैली में सम्मिलित होने रायपुर पहुंचे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री कोठारी ने राजनांदगांव, खैरागढ़ छुईखदान गंडई एवं मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी जिले के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक अध्यक्षों क्रमश: घनश्याम देवांगन, अनिल मानिकपुरी, अब्दुल खान, रितेश जैन, संजीव गोमास्ता, सुरेश सिन्हा, हीरा सोनी, चेतन साहू, कोमल साहू, रतन यादव, सिल्लू जैन, आकाशदीप गोल्डी, रमेश साहू, रामकुमार पटेल, लच्छू सांवले, अगनू कुमेटी एवं जिला कांग्रेस पदाधिकारियों से समन्वय एवं चर्चा कर आरक्षण समर्थन महारैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण जनों को अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आग्रह किया था। साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी से सभी ब्लॉकों के लिए 23 से अधिक बसो एवं 50 छोटी कारों की व्यवस्था रायपुर जाने के लिए करवाई थी।

 

 

न्याय की परिचायक है छत्तीसगढ़ सरकार :- पदम सिंह कोठारी

 

जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने कहा छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पूरे देश में न्याय की परिचायक के रूप में देखी जाने लगी है। आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा हो रही है। छत्तीसगढ़ सरकार की हर योजना आम जनता को फायदा दिखाने एवं मजबूत बनाने के लिए होती है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विधानसभा में पारित कर आदिवासियों के लिए 32% अनुसूचित जाति के लिए 13% पिछड़े वर्गों के लिए 27% और ईडब्ल्यूएस के लिए 4% के आरक्षण की व्यवस्था की गई है, इस पर राज्यपाल का हस्ताक्षर ना करना समझ से परे है। राज्यपाल द्वारा आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं करने से राज्य में आरक्षण की स्थिति शुन्य हो गई है। इस कारण सभी सरकारी नौकरियों में भर्ती शिक्षण संस्थानों में प्रवेश आदि का काम ठप पड़ गया है। श्री कोठारी ने कहा कहीं ना कहीं केंद्र की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम करने की साजिश पर काम कर रही है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!