मानवता के लिए जीवन को समर्पित करने वाले महान संत थे बाबा गुरु घासीदास – अमित जोगी, कुतुबमीनार से ऊंचा जैतखाम गिरोदपुरी धाम में बनाया ताकि छत्तीसगढ़ ही नही पूरे देश के लोग बाबा का स्मरण करने बाबा के अवतरण स्थल देखने आए -अमित जोगी
स्व जोगी ने बाबा के मनखे मनखे एक समान के संदेश को जन जन तक पहुंचाया अब उनके हजारों लाखों कार्यकर्ता बाबा गुरु घासीदास के संदेश को घर घर घर पहुंचाएंगे - अमित जोगी, गांव के अधूरे गुरुद्वारा को पूरा करने के लिए अमित जोगी ने 25000 रुपए देने की घोषणा किया, अमित जोगी ने बच्चो से बाबा घासीदास के जीवनी के सम्बंध में सवाल पूछा और उन्हें इनाम दिया
Editor in chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ग्राम इंदौरी में गुरुघासीदास जयंती के कार्यक्रम में पहुँचे । ग्रामीणों के द्वारा बाजे गाजे,फटाके के साथ अमित जोगी का स्वागत किया गया । प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि बाबा गुरुघासीदास जी का 18 दिसम्बर 1756 को जन्म नही बल्कि अवतार हुआ था क्योंकि महापुरुष या ईश्वर का जन्म नही अवतार होता है, बाबा अवतरित हुए थे वे अवतार पुरुष थे । बाबा अवतरित होकर जो समाज के लिए संदेश दिया गया मनखे मनखे एक समान जिसे हम सभी को जीवन मे उतारने की जरूरत है । बाबा के जितने भी सन्देश है समाज कल्याण के लिए है । बाबा के संदेश को फैलाने का काम हम सभी का है । स्वर्गीय अजित जोगी जी कुतुबमीनार से ऊंचा गिरौदपुरी में जैतखाम बनाने का काम किया ताकि पूरे देश के लोग बाबा के सन्देश को जानने के लिए यहां पहुँच सके । छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार बाबा के बताए सत्य मार्ग पर नही चल रही है झूठ की बुनियाद पर खड़ी है शराबबंदी करने का वादा था आज उसे भूल गयी है ,बेरोजगारों को 2500 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा था आज उस वादे से मुंह छिपा रही है ,महिलाओं को 1500 प्रतिमाह पेंशन देने का वादा किया था उसे भी भूल चुकी है । अंत मे इंदौरी के अधूरे गुरुद्वारा के निर्माण के लिए 25000 हजार रुपए देने की घोषणा भी किया ।
जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि बाबा पहले ऐसे सन्त थे जिन्होंने शराब के खिलाफ आवाज उठाई थी । आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी सच्ची निष्ठा बाबा घासीदास के प्रति रखते है तो उन्हें अपने वादेनुसार शराबबंदी कर देनी चाहिए । इस अवसर पर छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ,अजित जोगी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अश्वनी यदु ,केवल चंद्रवंशी ,शिवेंद्र मिरज ,गजेंद्र बंजारे ,शिवकुमार , देवप्रसाद ,गजेंद्र मरकाम ,ईश्वरी साहू,चेतन वर्मा ,मुकेश चंद्राकर ,राहुल चंद्रवंशी , विजय श्रीवास ,हरीश ,जलेश्वर ,मनोज सहित जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता एवम ग्रामीण उपस्थित थे ।
अमित जोगी ने बच्चो से बाबा के जीवनी के सम्बंध में सवाल पूछा – अपने वक्तव्य के समय अमित जोगी जी ने बच्चो को बाबा घासीदास के जीवनी पर सवाल पूछा और सही जवाब देने वालो को इनाम की राशि भी दिया गया ।