कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

सुदूर वनांचल क्षेत्र दलदली में भारतीय जैन संघटना कवर्धा शाखा के तत्वधान में विशाल मेगा फ्री स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन किया गया

स्वास्थ्य परामर्श से वंचित ग्राम वासियों के लिए भारतीय जैन संघटना द्वारा मानव कल्याण में सराहनीय पहल ,स्वास्थ्य परीक्षण, दवा वितरण, भोजन वितरण एवं ग्रामीणों की दैनिक परेशानियों को लेकर भी भारतीय जैन संघटना ने की मदद की पहल 

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

28 मार्च दिन मंगलवार को भारतीय जैन संघटना कवर्धा शाखा द्वारा सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम दलदली हाट बाजार में विशाल फ्री स्वास्थ्य परीक्षण, दवा वितरण एवं भोजन वितरण कैंप का आयोजन किया गया।

भारतीय जैन संघटना कवर्धा शाखा ने मानवता की एक बड़ी मिसाल पेश की जिसमें उन्होंने वनांचल क्षेत्र के ग्राम वासियों तक जिला के टॉप चिकित्सक एवं अलग-अलग विशेषज्ञ कैंप में मुहैया कराएं जिससे स्वास्थ्य परामर्श से वंचित ग्राम वासियों एवं हाट बाजार में उपस्थित अन्य मरीजों को इन चिकित्सकों, विशेषज्ञों का सीधा लाभ मिला ।

इस विशाल कैंप की रूपरेखा कुछ इस प्रकार थी की सबसे पूर्व उपस्थित मरीजों का पंजीयन किया जा रहा था पंजीयन उपरांत जिस समस्या को लेकर वह मरीज इस कैंप में आए थे उससे संबंधित विशेषज्ञ से उसका परामर्श किया जा रहा था परामर्श पश्चात खून व अन्य जांच एवं अंत में दवा वितरण तथा भोजन वितरण कर आए हुए मरीजों का पूर्ण रूप से परीक्षण एवं उनकी समस्या का समाधान सुनिश्चित कराया गया ।

भारतीय जैन संघटना कवर्धा शाखा के जिला अध्यक्ष डॉ अतुल जैन व सचिव अमित बराडिया ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं उनकी टीम का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और साथ ही भारतीय जैन संघटना कवर्धा शाखा की ओर से आने वाले समय में वनांचल व अन्य पिछड़ा क्षेत्र में स्वास्थ उपचार हेतु सहयोग देने की बात कही ।

इस मेगा स्वास्थ्य शिविर में डॉ अतुल जैन हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ संगीता जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ सिद्धार्थ जैन एमडी मेडिसिन, डॉ आशीष मिश्रा शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ शशि कपूर परिहार शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर श्रद्धा मिश्रा स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर सी एस यादव जनरल सर्जन, डॉ के.पी. जांगड़े नाक कान गला रोग विशेषज्ञ व अन्य चिकित्सक एवं विशेषज्ञ मौजूद रहे जिनसे तकरीबन 2700 – 3000 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!