कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सहसपुर लोहारा के नवीन थाना भवन परिसर में किया पौध रोपण
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 01 जुलाई 2024। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सहसपुर लोहारा में नवीन पुलिस थाना भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने नवीन थाना भवन परिसर में पौधे लगाए और लोगों को पौधरोपण एवं उसकी सुरक्षा के लिए प्रेरित किया। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। E-mails के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं। फल-फूलों की प्राप्ति भी हमें पेड़-पौधों से ही होती है। इस अवसर पर रामकृष्ण साहू, मनिराम साहू सहित जनप्रतिनिधि, क्षेत्रवासी उपस्थित थे।