लायंस क्लब ने किया डॉक्टरों व सीए का सम्मान, पौधे भी रोपे..
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। आज 1 जुलाई को डॉक्टर्स एंड चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे के अवसर पर लायंस क्लब ने डॉ. व्यास नारायण चन्द्रवंशी, डॉ. अविनाश मानिकपुरी एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट आकाश नाहर को स्मृतिचिन्ह देकर एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पौधा देकर सम्मानित किया।ज्ञात हो कि हर वर्ष आज के दिन क्लब की ओर से डॉक्टरों और सीए का सम्मान किया जाता है। इसी के साथ रायपुर रोड पर स्थित ग्राम मगरदा में स्थापित ऑक्सी जोन लायंस पार्क में जामुन, आंवला, गुलमोहर, आम एवं बरगद के 20 पौधे रोपे। पौधरोपण डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन सुधीर जैन के निर्देश पर किया गया, जिन्होंने डिस्ट्रिक्ट के 128 क्लबों को आज के दिन पौधरोपण का अनुरोध किया था।
उल्लेखनीय है कि ग्राम मगरदा स्थित लायंस पार्क में 2017 में जिला प्रशासन एवं वन विभाग के सहयोग से जामुन के 450 पौधे रोपकर ऑक्सी जोन विकसित किया गया था। लायंस क्लब ने अपने खर्च से बार्बेड वायर लगाकर इस पूरे ऑक्सी जोन को संरक्षित किया है तथा देखरेख की जिम्मेदारी ली है। आज इस इलाके के पौधे हरे भरे वृक्ष के रूप में विकसित हो रहे हैं। यह बताना भी लाजमी होगा कि लायंस क्लब हर वर्ष वर्षा ऋतु में इस पार्क और नगर के विभिन्न स्थानों मे तकरीबन दो सौ पौधे रोपकर संरक्षित करता है।
इस संदर्भ आज ही लायन पदाधिकारियों ने वन मंडलाधिकारी शशि कुमार से मिलकर विस्तार से चर्चा की है। उन्हें बताया गया कि लायंस क्लब ने जिला प्रशासन और वन विभाग के सहयोग से भोरमदेव रोड में ग्राम रजपुरा में बेल के चार हजार पौधे रोपे हैं तथा इसे और विकसित किया जा सकता है। वन मण्डलाधिकारी ने इस बाबत सहयोग का आश्वासन दिया है। आज के कार्यक्रमों में लायन प्रेमचंद श्रीश्रीमाल, नीरज मनजीत छाबड़ा, बीपी गुप्ता, हरीश गाँधी, रामेश्वर गुप्ता, मनोज कुमार ठाकुर, आनंद दानी, निर्मल माहेश्वरी, अजय गुप्ता, शेरसिंह पाली सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।