भारतीय न्याय संहिता (BNS) लागू के बाद N.D.P.S. एक्ट की पहली कार्यवाही.. मादक पदार्थ गांजा विक्रय हेतु परिहवन करने वालो पर कार्यवाही

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियो एवं अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/क्राईम) प्रतीक चतुर्वेदी, उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार चंद्राकर के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर एक विशेष टीम दिनांक 01/07/2024 के अवैध जुआ, सट्टा, आबकारी एवं नशे के विरूद्ध कार्यवाही करने टाउन/देहात रवाना हुआ था। दौरान भ्रमण के मुखबीर से सूचना मिली कि सरोधा रोड लालपुर तिराहा के पास 02 व्यक्ति अपने मोटर सायकल में अवैध धन अर्जित करने की नियत से मादक पदार्थ गांजा विक्रय हेतु परिवहन करने कि मुखबीर सूचना प्राप्त हुई तत्काल पुलिस स्टाफ द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए सरोधा रोड लालपुर तिराहा में एम.सी.पी. लगाकर आने-आने वाले वाहनो की बारिकी से चेकिंग की जा रही थी दौरान चेकिंग के मुखबीर द्वारा बताये हुलिया के दो व्यक्ति 1. डंकेश्वर साहू पिता दिलीप साहू उम्र 23 साल निवासी ग्राम कांपा थाना कवर्धा 2. अरुण साहू पिता सिद्धराम साहू उम्र 24 साल निवासी ग्राम खैरबना कला थाना कवर्धा को रोककर पूछताछ किया गया दोनो के कब्जे से मादक पदार्थ (गांजा) 04.950 किलोग्राम एवं काला रंग का बजाज पल्सर मोटर सायकल क्रमांक CG 08 AX 3464 जुमला किमती 2,10,000/रू. बरामद किया गया। नये कानून में प्रावधानित विथिनुसार गवाहो की उपस्थिति में तलाशी एवं जप्ती की कार्यवाही की गई है। आरोपीगणो का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस.एक्ट पाये जाने से आरोपीगण डंकेश्वर साहू एवं अरूण साहू को विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड पर प्रस्तुत कर जेल दाखिल किया गया है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा भविष्य में भी अपराधिक गतिविधियों/नशीली दवाओं, गांजा के कारोबार में शामिल असमाजिक तत्वों के विरूद्व कड़ी से कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी। महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी- निरीक्षक लालजी सिन्हा उनि- सालिक राम साहू, प्र.आर. हिरेन्द्र प्रताप सिंह आरक्षक- शशांक तिवारी, गोपाल ठाकुर, पवन चंद्रवंशी, भोला राम धुर्वे, गोविंद सिंह