कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

भारत देश में सनातन वैदिक धर्म को मानने वाले हिन्दूओं के धार्मिक भावनाओं पर हो रहे कुठाराघात व गौ माता की लगातर हो रही हत्या..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा. भारत देश में सनातन वैदिक धर्म को मानने वाले हिन्दूओं के धार्मिक भावनाओं पर हो रहे कुठाराघात व गौ माता की लगातर हो रही हत्या से व्यथित होकर 23 अप्रेल 2023 को हरिद्वार में भारत निर्वाचन आयोग से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक “एकम सनातन भारत दल” का गठन किया था. एकम् सनातन भारत दल वर्तमान में 33 राज्यों में सक्रियता से सनातन की आवाज संसद भवन में उठाने के लिए लोक-सभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़ा किए हैं. एकम सनातन भारत दल ज्योतिषपीठ शंकराचार्य स्वामी श्री: अविमुक्तेश्वरानंद जी के द्वारा बनाये गये गौ गठबंधन का प्रमुख राजनीतिक दल है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताअंकुर शर्मा जी है. 

दिनांक 15, 16 व 17 मई2024 को छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण पाठक जी, प्रदेश महासचिव  अजय वर्मा जी, बिलासपुय जिला महासचिव  नवीन साहू जी तीन दिनों के प्रवास में कवर्धा जिला आये हुए थे. प्रदेश अध्यक्ष पाठक जी ने कवर्धा जिले में हुए हिन्दूओं पर अत्याचार के लिए सत्ताशीन केन्द्र व राज्य के सरकारों के नीतियों व व्यवस्था की भर्त्सना किया. कवर्धा जिले के सहसपुर लोहारा, कवर्धा तहसील के अनेक गांवों में भ्रमण करते हुए जनसंपर्क किया.

दिनांक 17/05/2024 को कवर्धा जिले के कार्यकारिणी गठन हेतु बैठक आहूत किया था जिसमें अनेक गौ प्रेमी सनातनी सम्मिलित हुए. सर्वसम्मति से ” एकम सनातन भारत दल” के पदाधिकारियों का चयन किया गया जिनके नाम निम्मलिखित है:-

कवर्धा कार्यकारिणी

1श्री हरिहर नाथ योगी जिला अध्यक्ष

2 विजय कुमार शर्मा जिला महासचिव संगठन

3 दुर्गेश सिंह ठाकुर जिला महासचिव प्रशासन

4 डेविड चंद खत्री जिला उपाध्यक्ष

5 रामशरण पाली जिला संयुक्त सचिव

एकम सनातन भारत दल का वेबसाईट www.ekam4sanatan.org पर अधिक जानकारी प्राप्त किया जा सकता है और 9810717131 Toll Free Number पर फोन

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!