कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
क्या अब RTO द्वारा पेट्रोल टैंकरों से भी होगी मासिक एंट्री वसूली :- विजय पांडे अध्यक्ष हिंदुस्तान पैट्रोलियम

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
क्या आज तक किसी डीलर भाई के टैंकर को RTO द्वारा अवैध वसूली के लिए रोका गया है या कोई डीलर मासिक एंट्री पास दे रहे हो तो जानकारी देवे।
आज हमारे ही अध्यक्ष महोदय विजय पांडे जी के टैंकर को एक श्रीमान 2 स्टार राजपूत जी द्वारा रोक लिया गया। परिचय देने एवमा विरोध करने पर बोला गया की ऊपर से आदेश है।
बाद में टैंकरों की चक्काजाम की चेतावनी देने पर छोड़ा गया।
आप सभी भी ऐसी कोई जानकारी हो तो साझा कीजिए ताकि भविष्य में हमारे गले में ये मासिक एंट्री वाला फांस ना डाल पावे।👏