पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर की अनुशंसा से विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए 28 लाख 17 हजार 100 रूपए की स्वीकृति

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 07 अगस्त 2023। पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर की अनुशंसा पर कलेक्टर जनमेजय महोबे ने पंडरिया विधानसभा अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए विधायक मद अंतर्गत 28 लाख 17 हजार 100 रूपए की स्वीकृति दी है। स्वीकृत कार्यों में ग्राम कुवां में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 1 लाख 99 हजार 600 रूपए, ग्राम देवरी के कुम्हार पारा में सीसी रोड़ निर्माण के लिए 2 लाख 60 हजार रूपए, ग्राम घिरघोसा में प्रियादास मंदिर के पास सीसीरोड़ निर्माण कार्य के लिए 05 लाख रूपए, ग्राम अमलीडीह में मुख्यमार्ग से रमेश चंद्रवंशी के घर तक सीसी रोड़ निर्माण के लिए 2 लाख 99 हजार 700, ग्राम कृतबांधा में गांधी चौक से वकील चंद्राकर के घर तक मुरूम सड़क निर्माण कार्य के लिए 99 हजार 600 रूपए, ग्राम उड़िया में सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 59 हजार 500 रूपए, ग्राम नवागांव खुर्द में मुख्यमार्ग से दैहान तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य के लिए 05 लाख रूपए, ग्राम मगरवाह में मुख्यमार्ग से तालाब तक मुरूम सड़क निर्माण के लिए 2 लाख 99 हजार 500 रूपए, ग्राम मोहगांव में इंदिरा जलाशय पहुंचमार्ग में मुरूम सड़क निर्माण कार्य के लिए 99 हजार 700 रूपए और ग्राम पेन्ड्री में सुकरिया बाई के घर से गौठान तक सीसी रोड़ निर्माण के लिए 2 लाख 99 हजार 500 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। क्रियान्वयन एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचयात कवर्धा और सहसपुर लोहारा को बनाया गया है।