कवर्धा : बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम खरिया में युवा साथियों के द्वारा लोमड़ी का किया गया रेस्क्यू..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
आपको बता दे की बोड़ला ब्लॉक ग्राम खरिया में आज दिनांक 28 जुलाई दिन रविवार को ग्रामवासी राकेश साहू(समाजसेवी ) अपने दुसरे मोहल्ले में टहलने के लिए गये थे। तभी उसने फुल सिंह मेरावी के घर के पास सड़क किनारे शौचालय के लिए बने गड्ढे में एक लोमड़ी गिरा था बच्चों को देखते देख , वहां जाकर देखा तो लोमड़ी शौचालय के गड्डे में गिरा हुआ था। राकेश साहू ने अपने युवा साथियों को तुरंत कॉल किया , युवा साथी वहां पहुंचे और गड्डे में फशे लोमड़ी को निकालने में जुट गये। व डायल 112 की टीम को रेस्क्यू करने के लिए कॉल कर बुलाया गया। और युवा साथियों की कोशिश जारी रही। चुरकी(झहुवा) के द्वारा रेश्क्टू जारी था… अंत में चुरकी के द्वारा रेस्क्यू कर बहार निकाल लिया गया। 112 की टीम निकालते समय पहुंची और युवा साथियों की मदद की।
विषेश सहयोगी :- राकेश साहू (समाजसेवी), अमित पाटीला, बबलू पात्रे, बिहारी साहू, अगरदास रात्रे, युवराज जांगड़े, यश वारते एवं ..Tn24 Network mp/cg वेब पोर्टल के संपादक दीपेश जांगड़े का विशेष सहयोग रहा।.